Holi 2022 : फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर होली (Holi) का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार होली 17 मार्च 2022, शुक्रवार को मनाई जाएगी। जबकि रंग खेलने का दिन 18 मार्च है। होलिका दहन (Holika Dahan) का बहुत ही खास महत्व है। आपको बता दें कि माना जाता है कि होलिका दहन की रात को खास रूप से हनुमान जी की पूजा की जाती है। माना जाता है कि होली के दिन हनुमान जी की पूजा अगर पूरी श्रद्धा से की जाए तो हर एक प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है।
Holi 2022 : Holika Dahan 2022
करना चाहते हैं लव मैरिज तो 4 मार्च को करें ये उपाय Phulera Dooj 2022
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नए संवत्सर के राजा और मंत्री दोनों ही मंगल हैं और मंगल के कारक हनुमान जी होते हैं। ऐसे में अगर होलिका दहन की रात को भक्त हनुमान जी की पूजा के साथ कुछ खास उपाए करते हैं तो ये शुभ और फलदायी माना जाता है। हमेशा से माना जाता है कि अगर इस दिन हनुमान जी के पूजा के दौरान आप अपनी जिस भी परेशानी को दूर करने की मन्नत मांगते हैं, वो पूरी होती है। ऐसे में आइए जानते हैं हनुमान जी के इन उपायों के बारे में।
महाशिवरात्रि पर करें ये छोटा सा काम, परिवार रहेगा खुशहाल Maha Shivratri Upay
होली के दिन करें हनुमान जी की पूजा-विधि-
आपको बता दें कि होलिका दहन की रात तो हनुमान जी की पूजा से पहले पूजा से पहले स्नान करें और इसके बाद हनुमान मंदिर या घर में ही हनुमान जी के सामने बैठकर उनकी पूजा करें और मन्नत मांगे।
ऐसी लड़की से शादी करके तबाह हो जाते हैं लड़के, ऐसे करें पहचान samudra shastra
क्या-क्या अर्पित करें
हनुमान जी की पूजा के दौरान संकट मोचन कोसिंदूर, चमेली का तेल, फूलों का हार, प्रसाद और चोला अर्पित करें और फिुर उनके समक्ष घी का दीपक जलाएं। पूजा के बाद हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करने के बाद अंत में हनुमान जी की आरती करें।
अनोखा मंदिर, रातों रात बदल गई थी प्रवेश द्वार की दिशा Unique Temple
हनुमान चालीसा का लाभ
ऐसा माना जाता है कि इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से हर तरह के कष्टों को निवारण होता है। इसके साथ ही मन के भीतर की नई ऊर्जा का भी संचार होता है। जब आप चालीसा का पाठ करें तो पूजा के दौरान हनुमान जी की प्रतिमा पर लाल चंदन का लेप लगाना ना भूलें।
Holi 2022
लाल और पीले फूल
इस दिन पूजा के दौरान हनुमान जी को लाल और पीले रंग के फूल भी चढ़ाएं। अदर ऐसा करते हैं और पूरी भावना के साथ उनकी आराधना करते हैं तो आपको सभी तरह की आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता है। साथ ही हर तरह के कष्टों का भी नाश होता है। ऐसे में होलिका दहन की रात को हनुमान जी की पूजा का खास महत्व होता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।