Holi 2022 : आगामी 17 मार्च 2022 को होलिका दहन (Holi 2022) किया जाएगा और उसके अगले दिन 18 मार्च को (Holi 2022) अबीर-गुलाल से होली खेली जाएगी। होली का त्योहार जीवन से शादी, पैसों की तंगी, नौकरी-व्यापार, बीमारी से जुड़ी परेशानियों को दूर करने और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का भी मौका होता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यदि होलिका दहन के दिन कुछ खास उपाय कर लें तो जीवन की सारी परेशानियां खत्म हो सकती हैं। पैसा, नौकरी, शादी आदि समस्या के समाधान के लिए होलिका दहन राशि के अनुसार क्या उपाय करें।
Holi 2022 : होली के लिए राशि के अनुसार उपाय
होली के एक दिन पहले करें ये आसान उपाय, पूरे साल बरसेगा पैसा! Holi 2022
मेष (Aries) : मेष राशि के जातक होली के दिन काली मिर्च और बेल के पत्ते को लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर के मंदिर में रख लें। साथ ही घर में गुलाब का पौधा लगाएं।
वृषभ (Taurus) : वृषभ राशि के जातक छोटी इलायची, आम के पत्ते और शुद्ध कपूर को सफेद रंग के कपड़े में बांधकर घर के मंदिर में रखें। घर में सफेद फूलों का पौधा लगाना भी बहुत लाभ देगा।
मिथुन (Gemini) : मिथुन राशि के दिन होली के दिन चांदी के 2 छल्ले, बिना टूटे हुए चावल, हरे रंग के कपड़े में बांधकर घर के मंदिर में रखें। सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।
ये रत्न पहनते ही आने लगती है धन-दौलत, मगर ना पहने 3 राशियों के लोग white topaz
कर्क (Cancer) : शंख, सफेद चन्दन या नारियल, सफेद रंग के कपड़े में बांधकर घर के मंदिर में रख लें कुछ ही दिन में दिन बदलने लगेंगे।
सिंह (Leo) : साबुत पान, तांबे के 5 छल्ले या लाल केसर, नारंगी रंग के कपड़े में बांधकर घर के मंदिर में रखने से सिंह राशि के जातकों को लाभ होगा।
कन्या (Virgo) : गंगाजल, शंख, सोने का सिक्का, हल्दी लगे साबुत चावल, हरे रंग के कपड़े में बांधकर घर के मंदिर में रखने से लाभ होगा।
चमत्कारिक हैं ये टोटके, 24 घंटे में दिखाते हैं असर! जानेंगे तो जरूर करेंगे Astro Remedies
तुला (Libra) : कमल के बीज, कपूर और चांदी के 7 छल्ले सफेद रंग के कपड़े में बांधकर घर के मंदिर में रखें। इसके अलावा हो सके तो घर में सफेद फूलों का पौधा लगाएं। हर काम में सफलता मिलने लगेगी।
वृश्चिक (Scorpio) : वृश्चिक राशि के जातक साबुत छोटी हरड़, बेलपत्र और बेलफल को मेरून रंग के कपड़े में बांधकर घर के मंदिर में रखें।
धनु (Sagittarius) : धनु राशि के जातक होली के दिन पीपल की लकड़ी, मोटी हल्दी की गांठें, हल्दी लगे चावल, पीले रंग के कपड़े में बांधकर घर के मंदिर में रखें। भगवान विष्णु की कृपा से दिन फिर जाएंगे।
रसोई में तवे से जुड़ी इन बातों को ना करें नजरअंदाज, वरना होगा नुकसान kitchen vastu
मकर (Capricorn) : मकर राशि के जातक होली के दिन काले तिल, काले उड़द, गुग्गुल, नीले रंग के कपड़े में बांधकर घर के मंदिर में रख लें। शनि की कृपा से सब काम बनने लगेंगे।
कुम्भ (Aquarius) : कुंभ राशि के जातक त्रिफला, कुशा और नारियल को नीले रंग के कपड़े में बांधकर घर के मंदिर में रखें। इस दिन घर में पपीते का पेड़ लगाने से भी बहुत लाभ होगा।
मीन (Pisces) : मीन राशि के जातक पीली सरसों, साबुत चावल, मिट्टी के रंग के कपडे में बांधकर घर के मंदिर में रखें। साथ ही गंगाजल भी रखें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।