Hindu Temple : भारत कई (Hindu Temple) अजीब और रहस्यमयी मंदिरों का घर है। इसमें से कुछ मंदिरों में तो अजीब (Hindu Temple) परंपराएं निभाई जाती हैं। लेकिन लोगों की आस्था के केंद्र इन मंदिरों में बड़ी तादाद में पहुंचते हैं और उनकी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं। आज हम मंदसौर के एक ऐसे मंदिर की बात कर रहे हैं, जो बेहद ही अजीब है क्योंकि इस मंदिर में न तो किसी देवी-देवता की मूर्ति है और ना ही कोई पंडित-पुजारी बैठता है। फिर भी लोग यहां आते हैं और माथा टेककर अपनी मन्नतें मांगते हैं। इस मंदिर का नाम सगस बावजी मंदिर है।
Hindu Temple : धन की रक्षा करते हैं यक्ष
चमत्कारिक हैं ये टोटके, 24 घंटे में दिखाते हैं असर! जानेंगे तो जरूर करेंगे Astro Remedies
होली के एक दिन पहले करें ये आसान उपाय, पूरे साल बरसेगा पैसा! Holi 2022
सगस बावजी से मतलब यक्ष है। स्थानीय लोगों की मान्यता है कि सगस बावजी को ही शास्त्रों में यक्ष कहा गया है। वे धन की रखवाली करते हैं। यहां के लोगों का कहना है कि यहां पर यक्ष साकार रूप में दिखाई देते हैं और भटके हुए लोगों को रास्ता दिखाते हैं। इसलिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं, ताकि वे सही दिशा पा सकें और उनकी जिंदगी के दुख दूर हो सकें।
kali haldi काली हल्दी के इस चमत्कारी उपाय से आएगा अपार धन
भेंट में चढ़ती हैं घड़ियां
इस मंदिर से जुड़े रोचक तथ्य यहीं खत्म नहीं होते हैं। बल्कि इस मंदिर में भक्तों द्वारा चढ़ाई जाने वाली भेंट भी बेहद अजीब हैं। लोग यहां आकर सगस बावजी को भेंट में घड़ी चढ़ाते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से उनकी बुरा समय दूर हो जाता है और जीवन में खुशियां आती हैं। आलम यह है कि इस मंदिर में हर थोड़े दिनों में घड़ियों का ढेर लग जाता है। इतना ही नहीं यह भी कहा जाता है कि यदि कोई व्यक्ति यहां से घड़ी चुरा कर ले जाता है, तो उसी समय से उसका बुरा वक्त शुरू हो जाता है। इसलिए इन घड़ियों को कोई गलती से भी घर नहीं ले जाता।
शनि की महादशा में भी चांदी काटते हैं ये राशि वाले! होते हैं बेहद लकी Shani Dev
नदी में बहा देते हैं घड़ियां
जब मंदिर में घड़ियों का ढेर लग जाता है तो उन्हें यहां करीब की ही नदी में बहा देते हैं। इस मंदिर में घड़ियों का इतना ढेर होने के बाद भी कभी यहां ताला नहीं लगाया जाता है। कहते हैं कि एक बार एक व्यक्ति ने यहां से 5 घड़ी चोरी कर ली थीं तो उसकी आंखों की रोशनी चली गई थी, जब उसने मंदिर में 10 घड़ियां भेंट कीं, तब जाकर उसकी आंखें ठीक हुईं। लोग यहां पर संतान प्राप्ति से लेकर खोई चीजें मिलने तक की तमाम मन्नतें मांगने के लिए आते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।