Hindu NavVarsh 2022 : इस बार हिंदू (Hindu NavVarsh) नववर्ष का आरंभ 2 अप्रैल, शनिवार से हो रहा है। ज्योतिषियों (Hindu NavVarsh) के अनुसार प्रत्येक हिंदू वर्ष का एक मंत्री मंडल होता है, जिसमें राजा, मंत्री आदि पद होते हैं। उसी के अनुसार ये तय किया जाता है कि ये साल कैसा रहेगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना आरंभ की थी। हिंदू नववर्ष (Hindu NavVarsh) से जुड़ी मान्यताएं और पंरपराएं इसे और भी खास बनाती हैं। आज हम आपको इसी के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…
Hindu NavVarsh 2022
मकड़ी का शरीर पर चढ़ना किस बात का है संकेत? जानें इससे जुड़ी मान्यता Spider Climbing
हिंदू नववर्ष का आरंभ महीने के 15 दिन बाद क्यों? Hindu NavVarsh
फाल्गुन पूर्णिमा यानी होलिका दहन के दूसरे दिन से चैत्र मास शुरू हो जाता है, लेकिन नववर्ष का आरंभ इसके 15 दिन बाद यानी चैत्र शुक्ल पक्ष से माना जाता है। इसके पीछे हमारे पूर्वजों की बहुत दार्शनिक सोच है। लेकिन इसे समझना इतना मुश्किल भी नहीं है। जानिए नववर्ष से जुड़ी इस मान्यता की खास बातें… Hindu NavVarsh
– वास्तव में चैत्र मास होली के दूसरे ही दिन से शुरू हो जाता है, लेकिन वो समय कृष्ण पक्ष का होता है, मतलब पूर्णिमा से अमावस्या तक का, इन 15 दिनों में चंद्रमा लगातार घटता है और अंधेरा बढ़ता जाता है।
कुर्सी पर बैठने का तरीका बताता है आपकी अच्छाइयां-बुराइयां Personality
– Hindu NavVarsh जबकि सनातन धर्म अंधेरे से उजाले की ओर जाने की मान्यता है। इस कारण चैत्र मास लगने के बाद भी शुरू के 15 दिन (पूर्णिमा से अमावस्या तक) छोड़ दिए जाते हैं। अमावस्या के बाद जब शुक्ल पक्ष लगता है तो शुक्ल प्रतिपदा से नया साल मनाया जाता है, जो अंधेरे से उजाले की ओर जाने का संदेश देता है।
– अमावस्या के अगले दिन से शुक्ल पक्ष शुरू होता है, जिसमें हर दिन चंद्रमा बढ़ता है, उजाला बढ़ता है। इसलिए भारतीय विद्वानों ने इसी तिथि को हिंदू नववर्ष आरंभ करने के लिए चुना। जिसका अर्थ है कि जीवन का आरंभ अंधेरे से उजाले की ओर होना चाहिए। ताकि उसकी सार्थकता बनी रहे।
चैत्र नवरात्रि में दिनों में न करें ये काम, वरना होगी धन हानि! Chaitra Navratri 2022
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।