hindu nav varsh

जानिए नव संवत्सर 2079 के कौन हैं राजा और मंत्री, सभी ग्रहों की बदलेगी चाल hindu nav varsh

hindu nav varsh 2022 :  हिंदू नववर्ष यानी नया संवत्सर 2079, 2 अप्रैल से शुरू होने वाला है। पंचांग के मुताबिक यह चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा से शुरू होता है। पौराणिक मान्यता के मुताबिक इस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस बार विक्रम संवत् 2079 के शुरुआत में ग्रहों का दुर्लभ संयोग बन रहा है। वहीं इस संवत्सर के राजा शनि और मंत्री देवगुरु बृहस्पति होंगे। ऐसे में जानते हैं कि संवत् 2079 किस प्रकार खास है।

hindu nav varsh 2022

hindu nav varsh
hindu nav varsh

इन राशि वालों पर मां दुर्गा की बरस सकती है कृपा, धनलाभ के योग Chaitra Navratri 2022

2079 की शुरुआत में होगी शनि-मंगल की युति
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक संवत् 2079 के शुरूआत में ही मंगल और राहु-केतु अपनी उच्च राशि में मौजूद रहेंगे। साथ ही शनि देव अपनी प्रिय राशि मकर में विराजमान रहेंगे। ज्योतिष के जानकार बता रहे हैं कि हिंदू नववर्ष (चैत्र प्रतिपदा) की कुंडली में शनि-मंगल की युति हो रही है, जिससे भाग्य में वृद्धि और धन लाभ का प्रबल योग बनेगा।

साथ ही इस योग के प्रभाव से मिथुन, कन्या, तुला और धनु राशियों को बेहद शुभ परिणाम प्राप्त होगा। वहीं हिंदू नववर्ष की शुरुआत में रेवती नक्षत्र का भी खास संयोग बन रहा है। जिस कारण व्यापार के नजरिए से पूरा साल मुनाफा दिलाने वाला होगा।

हिंदू नववर्ष की शुरुआत पर बना अत‍ि दुर्लभ योग! जानें आपके जीवन पर असर Hindu New Year

hindu nav varsh
hindu nav varsh

संवत् 2079 के राजा शनि और मंत्री रहेंगे गुरु
ज्योतिषीय गणना के मुताबिक इस संवत् (2079) के राजा शनि देव रहेंगे। जबकि मंत्री देवगुरु बृहस्पति होंगे। जिस कारण नव संवत्सर शुभ फलदायक साबित होगा। ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय का देवता माना जाता है। ऐसे में शनि देव इस वर्ष न्याय दिलाने में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे। वहीं इस वर्ष के मंत्री देवगरु बृहस्पति भी शुभता का संचार करेंगे।

इन लोगों के लिए बेहद शुभ है अप्रैल 2022, होगा तगड़ा लाभ! Monthly Horoscope

सभी 9 ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन
हिंदू नववर्ष की शुरुआत में ही सभी 9 ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। सबसे पहले 7 अप्रैल को मंगल का मकर में गोचर होगा। 8 अप्रैल को बुध, मेष राशि में प्रवेश करेगा। इसके बाद 12 अप्रैल को राहु-केतु की चाल बदलेगी।

13 अप्रैल को देवगुरु बृहस्पति, मीन राशि में प्रवेश करेंगे। 14 अप्रैल को सूर्य का मेष राशि में गोचर होगा। 27 अप्रैल को शुक्र, मीन राशि में गोचर करेंगे। फिर आखिरी में 29 अप्रैल को शनि का कुंभ राशि में प्रवेश होगा।

नींबू और संतरे के छिलके से निखारे अपनी त्वचा LEMON PEEL

hindu nav varsh
hindu nav varsh

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।