Healthy Lungs: कोरोना वायरस (Healthy Lungs) संक्रमण से बचाव का सबसे आसान तरीका है स्ट्रॉन्ग इम्यूनिटी। (Healthy Lungs) क्योंकि, इस वायरस की चपेट में आने से बचने की संभावना उन्हीं लोगों के लिए अधिक है जिनकी रोग-प्रतिरोधक शक्ति यानि इम्यूनिटी अच्छी है। मौसमी बीमारियों, संक्रमण और एलर्जी फैलाने वाले बैक्टेरिया का मुकाबला करने के लिए शरीर को भीतर से मज़बूत और सक्षम बनाना ही इम्यूनिटी कहलाती है।
Healthy Lungs
Hairfall अगर हद से ज्यादा टूटने लगे हैं बाल तो घर में बनाएं ये 3 नेचुरल तेल
आयुर्वेद में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अच्छी जीवनशैली, सोने-जागने और व्यायाम से जुड़े नियमों के साथ सही डायट की भी सलाह दी जाती है। मौजूदा समय में भी इम्यून पॉवर बूस्ट करने के लिए आयुर्वेदिक औषधियों पर लोगों ने सबसे अधिक भरोसा जताया है। नैचुरल खाद्य पदार्थों, फलों, फूलों, पत्तियों और जड़ी-बूटियों की मदद से आयुर्वेद में रोगों का इलाज किया जाता है। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए भी कई खाद्य पदार्थों और मसालों का ज़िक्र आयुर्वेद में किया गया है। कोरोना वायरस श्वसन मार्ग से होते हुए फेफड़ों यानि लंग्स तक पहुंचता है।
साप्ताहिक राशिफल, कैसे रहेंगे आपके लिए यह सात दिन? Weekly Horoscope
यह फेफड़ों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाता है। यहां पढ़ें फेफड़ों को इस खतरनाक वायरस का सामना करने की शक्ति देने वाले एक नुस्खे के बारे में। आयुर्वेद में बेहतरीन औषधियों का दर्जा पाने वाली तुलसी, काली मिर्च और अदरक जैसी चीज़ें फेफड़ों को भी मज़बूत बनाती हैं। यहां पढ़ें इन औषधियों से तैयार एक हेल्दी चाय की रेसिपी।
31 मार्च से बदल जाएगा इन लोगों की जीवन! जानिए कैसे venus transit
हेल्दी लंग्स के लिए हर्बल चाय बनाने की सामग्री
4-5 काली मिर्च के दाने
2 चम्मच कद्दूकस या कूटी हुई अदरक
2 चम्मच हल्दी की गांठें (कद्दूकस या कूटी हुई)
6-7 तुलसी के पत्ते
2 कप पानी
Saturn Transit चैत्र नवरात्रि में दो बड़े ग्रहों का होगा गोचर, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव
ऐसे बनाएं काली मिर्च-तुलसी की चाय
डेढ से 2 कप पानी को उबलने के लिए रखें। इसमें,अदरक का पेस्ट और कद्दूकस की गयी हल्दी डालें।
अब, काली मिर्च के दानों को कूटकर इसमें मिलाएं और तुलसी की पत्तियां भी डाल दें।
जब पानी में उबाल आने लगे तो आंच धीमी करें और 12-15 मिनट तक सारी चीज़ों को पकने दें।
15 मिनट बाद मिश्रण को आंच से उतारें और छान लें। इसे गर्म ही पीएं। इस चाय को दिन में बार पीने से ज़्यादा फायदा मिलेंगे।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।