Health Tips

Health Tips : करिश्माई फल है, सेहत का दोस्त ‘कमरख’!

Health Tips : पांच कोण के (Health Tips) तारे जैसी आकृति का एक खट्टा मीठा फल होता है ‘कमरख’, जो भारत, श्रीलंका, बंगलादेश, फिलीपींस, मलेशिया और इंडोनेशिया (Health Tips) में पैदा होता है। आयुर्वेद के ग्रंथों में कमरख का वर्णन कर्मरंग नाम से मिलता है, जिसे कफ, वात, पित्त विकार नाशक बताया गया है। ‘कमरख’ की एक प्रजाति मीठी भी होती है। यह फल कच्चे रहने पर हरे और पकने पर पीले रंग के होते हैं। औकजैलिडेसी कुल के इस फल के पौधे का वानस्पतिक नाम ऐवेरोआ कैरेम्बोला है।

Health Tips

Health Tips
Health Tips

बुध-शुक्र की युति से बनेगा महालक्ष्‍मी योग, 3 राशि वालों पर होगी धन वर्षा Budh Shukra Yuti

बुध हुए मार्गी, इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ Budh Margi

कमरख पोषक तत्वों से भरपूर होता है, इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, डाइटरी फाइबर, शर्करा जैसे पोषक तत्वों के साथ पोटेशियम, कैल्शियम, आयरन और सोडियम जैसे खनिज भी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। कमरख विटामिन सी और विटामिन ए का अच्छा स्रोत है। कमरख के सर्वांग यानी जड़, पत्ते, फल, फूल, बीज, तने के ऊपर की लताएं सभी औषधि के रूप में प्रयोग किए जाते हैं।

• कमरख एक स्वादिष्ट इम्यूनिटी बूस्टर है, इसमें बीटा कैरोटीन की उच्च मात्रा पाई जाती है और हमारा शरीर इस तत्व को विटामिन ए में बदल देता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक हो सकता है।

• जो लोग वजन बढ़ने से परेशान हैं, उन्हें कमरख का प्रयोग करना चाहिए। कमरख फल में फाइबर तो प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है लेकिन इसमें कैलोरी बहुत कम होती है। यही कारण है कि एक उचित मात्रा में कमरख का सेवन कर वजन कम किया जा सकता है।

• कमरख में एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो श्वसन तंत्र से जुड़ी अस्थमा जैसी समस्या से छुटकारा दिलाने में सहायता करते हैं। श्वांस रोगियों को दिन में एक कमरख का सेवन करना लाभ पहुंचा सकता है।

Health Tips
Health Tips

• कमरख में मौजूद पोषक तत्व बुखार जैसी परेशानियों को दूर रखने में सहायक होते हैं। साथ ही शरीर में किसी भी कारण से आने वाली कमजोरी को दूर करने में भी यह फल सक्षम है।

• बढ़ती उम्र के साथ हड्डियों की समस्या भी बढ़ती है। कमरख में पाए जाने वाले कैल्शियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम और जिंक जैसे सभी तत्व हड्डियों की सेहत का पूरा ध्यान रख सकते हैं। कमरख जोड़ों के दर्द में भी उपयोगी होती है।

• गर्मियों में अक्सर खाना ठीक से नहीं पचता है। कब्ज की शिकायत हो जाती है, पेट संबंधी अन्य विकार उत्पन्न हो जाते हैं। कमरख का सेवन इन सभी समस्याओं का उपचार है। क्योंकि कमरख में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत बनाने का काम करता है।

किसे मिलेगा बृहस्पति का मिलेगा साथ, कौन है किस्मत का धनी? Guru Gochar 2022

कब है ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत? शुभ मुहूर्त Jyeshtha Purnima 2022

• कमरख कष्टदायक बवासीर की परेशानी में भी राहत देने वाला फल है। साथ ही यह उल्टी, दस्त, पेचिश की समस्या में भी कारगर है।

• कमरख में मौजूद बीटा कैरोटीन एंटी ऑक्सीडेंट की तरह काम करते हैं। बीटा कैरोटीन के उचित मात्रा में नियमित सेवन से कैंसर के जोखिम को कम कर सकते हैं।

• कमरख के पौधे के पत्तों से निकलने वाले अर्क सीरम ग्लूकोज के स्तर को सुधार सकते हैं। इसके सेवन से मधुमेह से होने वाले जोखिम को कम किया जा सकता है।

• कमरख के सेवन से हृदय रोग के कारण होने वाले खतरे को कम करने में सहायता मिल सकती है। कमरख में मौजूद विटामिन बी9 हृदय रोगों से शरीर को होने वाले जोखिम से दूर रखने में सहायता करता है। इसके अलावा यह स्ट्रोक के खतरे को भी कम कर सकता है।

• कमरख शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित रखने में भी सहायक होता है।

• कमरख रक्तचाप को कंट्रोल में रखने का भी काम करता है।

जरूरी बात : कमरख में सोडियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जिस कारण कमरख के अधिक सेवन से उच्च रक्तचाप की समस्या से परेशानी हो सकती है। कमरख के जरूरत से ज्यादा सेवन करने से पेट फूलने, पेट में ऐंठन और सूजन की समस्या भी हो सकती है।

Health Tips
Health Tips

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Translate »
%d bloggers like this: