Hanuman Jayanti 2022

हनुमान जयंती पर राशि अनुसार करें उपाय, पाप ग्रह भी देंगे शुभ फल Hanuman Jayanti 2022

Hanuman Jayanti 2022 ke Upay : चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को (Hanuman Jayanti) हनुमान जयंती मनाई जाती है। (Hanuman Jayanti) मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करने से हर संकट दूर हो जाते हैं। इस साल हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2022) 16 अप्रैल को है। ऐसे में जानते हैं कि इस दिन राशि के अनुसार कौना सा उपाय करना लाभकारी साबित हो सकता है।

Hanuman Jayanti 2022 ke Upay

Hanuman Jayanti 2022
Hanuman Jayanti 2022

हर किसी को जरूर आते हैं ये सपने, जानें शुभ-अशुभ मतलब! Dream astrology

मेष (Aries): मेष राशि के जातकों को हनुमान जयंती के दिन हनुमान कवच का पाठ करना चहिए।

वृषभ (Taurus): हनुमान जयंती के दिन हनुमान मंदिर या घर में रामचरित मानस का पाठ करें।

मिथुन (Gemini): हनुमान जयंती के दिन अरण्यक कांड का पाठ करें। इसके बाद हनुमानजी की पान अर्पित कर उसे गाय के खिला दें।

भगवान श्रीकृष्ण ने बताए थे वास्तु के ये नियम, बढ़ता है धन Vastu Shastra

कर्क (Cancer): कर्क राशि पर शनि की ढैय्या शुरू होने वाली है। ऐसे में हनुमान जयंती के दिन पंचमुखी हनुमान कवच का पाठ करें और हनुमानजी को पीले फूल चढ़ाकर जल में प्रवाहित कर दें।

सिंह (Leo): सिंह राशि के जातकों को हानुमान जयंती के दिन बाल कांड का पाठ करना चाहिए।

कन्या (Virgo): कन्या राशि के जातक हनुमान जयंती के दिन सुंदरकांड का पाठ करें। साथ ही बजरंगबली की प्रतिमा या तस्वीर के सामने घी का दीया जलाएं।

Hanuman Jayanti 2022
Hanuman Jayanti 2022

पूजा के लिए तिल के तेल या घी का दीपक, कौन सा सही? Diya in Worship

महावीर जयंती कब है? जानें भगवान महावीर के 5 प्रमुख सिद्धांत Mahavir Jayanti 2022

तुला (Libra): तुला राशि के जातक हनुमान जयंती के दिन बाल कांड का पाठ करें। इसके बाद हनुमानजी को चावल का खीर अर्पित करें।

वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या शुरू होने वाली है। ऐसे में हनुमानजी की कृपा पाने के लिए हनुमान जयंती के दिन हनुमान अष्टक का पाठ करेंं।

धनु (Sagittarius): धनु राशि के जातक हनुमान जयंती के दिन अयोध्य़ा कांड का पाठ करें। साथ ही हनुमानजी को शुद्ध शहद चढ़ाएं।

मकर (Capricorn): मकर राशि के जातक हनुमान जयंती के दिन किष्किंधा कांड का पाठ करें। साथ ही हनुमानजी को लाल मसूर अर्पित करके मछलियों को खिला दें।

कुंभ (Aquarius): हनुमान जयंती के दिन उत्तर-कांड का पाठ करें। साथ ही हनुमान जी को मीठी रोटियां अर्पित करने के बाद उसे चीटियों को खिला दें।

मीन (Pisces): मीन राशि के जातक हनुमान जयंती के दिन हनुमान बाहुक का पाठ करें। साथ ही हनुमानजी को लाल चोला अर्पित करें।

Hanuman Jayanti 2022
Hanuman Jayanti 2022

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।