Hair found in Food : कुछ घटनाओं (Hair found) का संबंध शगुन और अपशगुन से होता है। इन पर पूरा का पूरा एक (Hair found) शास्त्र- शकुन शास्त्र लिखा गया है। ये शगुन-अपशगुन रोजमर्रा की जिंदगी में घटते रहते हैं और भविष्य में होने वाली घटनाओं का पूर्व संकेत देते हैं। कई बार हम इन घटनाओं की अनदेखी करते हैं और बड़ा नुकसान उठाते हैं। जबकि समय रहते इन पर ध्यान देकर संकट-मुसीबतों से बचाव किया जा सकता है।
Hair found in Food : ये अपशगुन खतरनाक
कई बार ऐसा होता है कि खाने में बाल निकल आता है। ऐसा यदि कभी-कभार हो यानी कि महीनों में एकाध बार तो इसे नजरअंदाज किया जा सकता है। लेकिन खाने में बार-बार बाल निकलना खतरे की घंटी की तरह है। भोजन में बार-बार बाल निकलना अपशगुन होता है। यह धन हानि, किसी संकट के आने, नुकसान होने का संकेत है।
वहीं यदि यह दूषित भोजन व्यक्ति खा ले तो यह और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है। यदि भोजन में बाल निकल आए तो उस भोजन को न खाएं, उसे गाय या किसी जानवर को खिला दें। इसी तरह जिस भोजन में पैर लग जाए, उसे भी जानवर को खिला दें। वरना ऐसा भोजन करने से गरीबी आती है।
इस तरह बोलनी चाहिए नंदी के कानों में अपनी मनोकामना, जानें नियम Nandi Ji
इन कामों को करने से शुभ ग्रह भी देने लगते हैं अशुभ फल Astrology
बिगड़े राहु का संकेत/ Hair found in Food
खाने में बाल निकलना अशुभ है, साथ ही ऐसा किसी व्यक्ति के साथ-साथ बार-बार होना बिगड़े राहु का भी संकेत है। यह बताता है कि जातक पर राहु का बुरा असर है। खराब राहु कई तरह के नुकसान कराता है। यह जातक को धन हानि कराता है। उसकी आर्थिक तरक्की में बाधा डालता है। फिजूलखर्ची बढ़ाता है। बेवजह नुकसान कराता है। कह सकते हैं कि यह किसी भी स्थिति में व्यक्ति के हाथ में पैसा नहीं रुकने देता है।
शुक्र का इन लोगों पर रहता है विशेष प्रभाव, नहीं होती धन की कमी Shukra
क्या आप जानते हैं हाथ में 6 उंगलियां होने का मतलब? Samudra Shastra
खराब राहु के कारण व्यक्ति का व्यवहार और आचरण बिगड़ जाता है। वह बात-बात पर गुस्सा करता है, चिड़चिड़ाता है, कड़वा बोलता है। नशा, बुरी संगत, अपराधिक गतिविधियों में पड़ जाता है। उसके लोगों के साथ संबंध खराब होने लगते हैं। उसमें सही-गलत की पहचान करने क्षमता खत्म हो जाती है। वह गलत निर्णय करने लगता है। उसका कामकाज चौपट हो सकता है। इसलिए ऐसे संकेतों को नजरअंदाज न करें और खराब राहु की शांति के लिए उपाय करें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।