Guru Gochar

किसे मिलेगा बृहस्पति का मिलेगा साथ, कौन है किस्मत का धनी? Guru Gochar 2022

Guru Gochar 2022: वैदिक ज्‍योतिष में बृहस्पति (Guru Gochar) को सभी देवताओं का गुरु माना गया है। इसलिए ज्योतिष में गुरु (Guru Gochar) का राशि परिवर्तन सभी राशियों के लिए बहुत अहम होता है। (Guru Gochar) गुरु 1 साल में एक राशि से दूसरे राशि में प्रवेश करते हैं। ऐसे में बीते 12 अप्रैल को गुरु बृहस्पति ने अपनी प्रिय राशि मीन में गोचर कर चुके हैं। साल 2023 तक गुरु इसी राशि में विराजमान रहने वाले हैं यानि कि अब वे अगले साल अप्रैल 2023 में राशि बदलेंगे। इस दौरान कुछ राशियों के ऊपर उनकी जबरदस्त कृपा रहने वाली है।

Guru Gochar 2022

Guru Gochar
Guru Gochar

वृषभ राशि:
मीन राशि में गुरु के गोचर के बाद से ही वृषभ राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो चुके हैं। वृषभ राशि के जातकों को आने वाले एक साल तक गुरु ग्रह खूब फायदा पहुंचाने वाले हैं। करियर में सफलता के साथ कोई बड़ा सपना पूरा हो सकता है।

इसके साथ ही आर्थिक परेशानियों के मामले में छुटकारा मिल सकता है साथ ही आय में तगड़ा इजाफा होगा। इस दौरान आप अन्य लोगों के मुकाबले बहुत अच्‍छा काम करेंगे। निजी जीवन की बात करें तो लव लाइफ, मैरिड लाइफ के लिए भी यह समय अच्‍छा रहेगा।

सपने खाने की इन चीजों का दिखने से नौकरी पर पड़ता है असर Dream Astrology

पति को खुश रखना इन लड़कियों के लिए नहीं होता आसान Girls Zodiac Sign

Guru Gochar
Guru Gochar

मिथुन राशि:
मिथुन राशि वालों के लिए यह गोचर बेहद लाभप्रद साबित होने वाला है। इस समय मिथुन राशि के जातकों को करियर-व्‍यापार में बेहद शुभ फल प्राप्त होने के आसार हैं। इस दौरान जातकों को प्रमोशन के साथ सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है। कुछ जातकों को बड़ा पद मिल सकता है, वहीं व्‍यापारियों का कारोबार और मुनाफा बढ़ने की उम्मीद है।

इस जगह रख दें ये छोटा-सा जादुई पौधा,खुशियों से भर जाएगा घर Fengshui Tips

आपके होंठ बताते हैं आपके दिल का हाल, जानें कैसे Samudra Shastra

कर्क राशि:
कर्क राशि के जातकों को इस दौरान किस्‍मत का पूरा साथ मिलने वाला है। इस अवधि में जातकों को हर काम आसानी से सफल मिल सकती है, साथ ही जहां अब तक अटके हुए थे, वो भी कार्य भी पूरे होंगे। साल भर जातकों की यात्राएं होंगी और उनमें खूब सफलता मिलेगी।

कारोबारी जातकों को गुरु का साथ मिलेगा, इस दौरान अपने बिजनेस को बढ़ाने में आसानी होगी और जातकों को शत्रुओं पर जीत मिलेगी। इसके साथ ही निजी जीवन की बात करें तो परिवार का साथ मिलेगा और कोई भी निर्णय लेने से पहले परिवार के साथ उस पर राय मशविरा जरूर कर लें।

Guru Gochar
Guru Gochar

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Translate »
%d bloggers like this: