Green Moong Benefits

शुगर समेत कई रोगों को भगाती है हरी मूंग, जानें इसे इसके बेनिफिट Green moong

Green moong : मूंग की दाल (Green moong) एक ऐसी दाल है, जो सभी भारतीय रसोई में आसानी से लि जाएगी। धुली (Green moong) हुई यानि छिलका रहित मूंग की दाल का प्रयोग जहां हलवा और लड्डू बनाने में प्रयोग की जाती है, वहीं यह सब्जी के रुप में भी सेवन की जाती है, लेकिन साबुत हरी मूंग एक ऐसी दाल है, जिसके सेवन से शुगर, मोटापा झेल रहे लोगों समेत स्वास्थ्य संबंधी अनेक परेशानियों को दूर करती है। हालांकि साबुत हरी मूंग का सेवन बहुत कम लोग ही करते हैं।

Green Moong Benefits

Green Moong Benefits
Green Moong Benefits

जाती हुई सर्दी में बीमार पड़ने से बचने के लिए करें इस चीज का सेवन Health Tips

इन राशि वालों की किस्मत चकाने आ रहे शुक्रदेव, मिलेगा पैसा Shukra Dev

साबुत हरी मूंग में विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं जिनमें, विटामिन बी6, डाइटरी फाइबर और फोलेट जैसे तत्व प्रमुख हैं। बी ग्रुप विटामिन्स की मौजूदगी के कारण यह दाल उन लोगों के लिए अधिक लाभकारी साबित हो सकती है जो शारीरिक कमजोरी से परेशान हैं। इसी तरह फोलेट को ब्रेन हेल्थ के लिए एक अच्छा तत्व माना जाता है इसीलिए, हरी मूंग के सेवन से बच्चों और दिमागी काम करने वाले लोगों को बहुत अधिक लाभ हो सकता है।

बड़ा चमत्कारी है पलाश का फूल, बनाता है करोड़पति; जानें कैसे Palash Flower

शुगर रोगियों के लिए
साबुत हरी मूंग एक लो-जीआई फूड है और इसीलिए शुगर के मरीजों के लिए इसका सेवन सुरक्षित और लाभकारी माना जाता है। दरअसल, जिन खाद्य पदार्थों का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है उनके सेवन से रक्त में ग्लूकोज का लेवल तेज गति से नहीं बढ़ता और इस तरह शुगर के मरीजों के लिए उनकी स्थिति को नियंत्रित कर पाना आसान हो सकता है।

इन राशि वालों के जीवन तबाह करेगा केतु, हो जाएं सतर्क Ketu Gochar

वजन घटाने के लिए
वजन घटाने के लिए मूंग का सेवन अच्छा माना जाता है। कई लोग वेट लॉस करने के लिए मूंग डाइट भी फॉलो करते हैं। दरअसल, मूंग में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिससे पेट भरने की संतुष्टि होती है। इससे व्यक्ति सीमित मात्रा में ही भोजन करता है और अनहेल्दी फूड्स खाने की क्रेविंग भी कम ही होती है। इसी तरह मूंग के सेवन से शरीर की मेटाबॉलिक रेट भी बेहतर होती है। जिससे वेट लॉस की प्रक्रिया तेज होती है।

Green Moong Benefits
Green Moong Benefits

दिल के रोगियों के लिए
कुछ स्टडीज में पाया गया है कि जो लोग सप्ताह में एक बार हरी मूंग का सेवन करते हैं उन्हें दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है। इसी तरह ब्लड प्रेशर स्थिति को नियंत्रित करने में भी सहायता होती है जिससे, कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ बेहतर बनती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।