Government Job

ऐसे लोगों को मिलती है सरकारी नौकरी, जिनकी हथेली में बनते हैं ये योग Government Job

Government Job Line: हस्तरेखा शास्त्र (Government Job) के मुताबिक हाथों की लकीरों में व्यक्ति का भविष्य छिपा है। (Government Job) हर इंसान की हथेली की रेखाएं उसके कर्मों के अनुसार बदलती रहती हैं। हालांकि कुछ प्राइमरी रेखाएं हमेशा एक जैसी रहती हैं। हथेली की रेखाओं से सरकारी नौकरी के भी संकेत मिलते हैं। आइए जानते हैं कि हथेली की कौन सी रेखाएं सरकारी नौकरी के बारे में बताती हैं।

Government Job Line : सरकारी नौकरी

Government Job
Government Job

गुरु के राशि बदलने से किसे होगा फायदा, किसे नुकसान? Astrology

राहु-केतु के राशि परिवर्तन से बन रहे हैं प्राकृतिक आपदा और दुर्घटना के योग 

  • हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक अगर बुध की अंगुली लंबी हो, सूर्य पर्वत पुष्ट और सामान्य स्थिति में हो, भाग्य रेखा अच्छी हो, सूर्य पर्वत पर त्रिकोण की आकृति बनी हो, अंगुलियां, पुष्ट गुथी और चिपकी हों और तर्जनी अंगुली का पहला पोर लंबा हो तो व्यक्ति जीवन में सरकारी नौकरी में सफलता अर्जित करता है।

– हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक अगर गुरु पर्वत उभरा हुआ हो, सूर्य पर्वत दोषरहित और अच्छा हो, हथेली में धनुष की आकृति बन रही हो, भाग्य रेखा बुध पर्वत पर पहुंच रही हो, सूर्य पर्वत से कोई रेखा निकलकर शनि पर्वत तक जाए और बुध पर्वत पर दो से अधिक रेखाएं हो तो व्यक्ति को हर हाल में सरकारी नौकरी का योग बनता है। ऐसे लोग निजी जीवन में उच्च पद और प्रतिष्ठा हासिल करते हैं।

Government Job
Government Job

इन राशियों के बच्चों में होता है जीतने का जुनून, हमेशा रहते नंबर वन Zodiac Nature

बुध ग्रह शांति के उपाय; दूर होंगे जीवन के सारे कष्ट Lal Kitab Remedy

– अगर सूर्य पर्वत पर अच्छी रेखाएं हो, साथ ही सूर्य, गुरु और मंगल की स्थिति अच्छी हो, बुध पर्वतप पर त्रिभुज की आकृति बने और हृदय रेखा शनि पर्वत तक पहुंचे तो राजनीति में सफलता मिलती है। ऐसे लोग राजनीति में ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं।

– हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक हथेली में गुरु पर्वत उभरा हुआ हो और भाग्य रेखा से कोई रेखा से निकलकर कोई रेखा गुरु पर्वत की ओर जाए तो सरकारी नौकरी मिलने की संभावना प्रबल हो जाती है।

Government Job
Government Job

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।