Good luck tips : जीवन में सुख-संपत्ति और ऐश्वर्य (Good luck tips) को पाने के लिए कठिन परिश्रम के साथ सौभाग्य (Good luck tips) की भी जरूरत होती है। किसी भी इंसान की कुंडली में स्थित नवग्रहों का व्यक्ति के भाग्य से सीधा संबंध होता है। जिनके कमजोर या मजबूत होने का फर्क आप उसके जीवन में साफ देख सकते हैं।
Good luck tips
ये पांच तरह की तस्वीर बदल सकती है आपका भाग्य Vastu Shastra
ज्योतिष के अनुसार भाग्येश (Good luck tips) के अनुकूल न होने के कारण अक्सर इंसान को जीवन में कई बार बहुत कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है। तमाम कोशिशों के बावजूद उसे अपनी मेहनत का फल नहीं प्राप्त होता है और वह दिन प्रतिदिन आर्थिक रूप से कमजोर होता चला जाता है। इस समस्या का अचूक उपाय ज्योतिष में बताया गया है। आइए कुंडली में किसी ग्रह को मजबूत बनाकर सौभाग्य प्राप्ति के महाउपाय जानते हैं।
कुंडली में भाग्येश सूर्य को अनुकूल करने के लिए प्रतिदिन उगते हुए सूर्य को जल दें और गायत्री मंत्र का एक माला जप प्रतिदिन करें।
पांच ग्रहों का महासंयोग, इन राशि वालों को मिलेगा धन लाभ Panch Grahi Yog
यदि आपकी कुंडली में भाग्येश चंद्रमा अशुभ फल दे रहा हो तो उसे अनुकूल बनाने के लिए प्रतिदिन ‘ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:’ मंत्र का एक माला जप अवश्य करें. साथ ही हमेशा चांदी के गिलास में पानी पिया करें। चंद्र देव की कृपा पाने के लिए शिव उपासना भी अत्यंत प्रभावी उपाय है।
कुंडली में भाग्येश मंगल को अनुकूल करने के लिए मजदूरों को मंगलवार को मिठाई खिलाएं और लाल मसूर का दान करें। साथ ही साथ मंगलवार के दिन विशेष रूप से सुंदरकांड का पाठ करें।
बेस्ट कपल साबित होते हैं इन राशि के लड़का लड़की Valentine’s Day 2022
यदि आपकी कुंडली में बुध ग्रह भाग्येश होकर अच्छा फल देने में असमर्थ हो तो आपको लड़कों को दाएं हाथ में और लड़कियों को अपने बाएं हाथ में तांबे का कड़ा धारण करना चाहिए। साथ ही साथ बुध की शुभता को पाने के लिए गणपति की उपासना, गाय को हरे चारे का दान आदि करना चाहिए।
यदि कुंडली में देवगुरु बृहस्पति शुभ फल न दे रहे हों और आपके दुर्भाग्य का कारण बन रहे हों तो उनकी शुभता को पाने के लिए सबसे पहले भगवान विष्णु जी पूजा प्रारंभ कर दें। साथ ही गाय को आलू में हल्दी लगा कर खिलाएं और गुरुवार के दिन पीली वस्तुओं का दान करें।
इन राशि की लड़कियों को जल्दी आता है गुस्सा, मनाना होता है मुश्किल Girls zodiac
यदि आपकी कुंडली में शुक्र भाग्येश होकर शुभ फल देने में असमर्थ हो तो उसके शुभ फल पाने और सौभाग्य को जगाने के लिए स्फटिक की माला से ‘ॐ शुं शुक्राय नमः’ मंत्र का प्रतिदिन एक माला जप अवश्य करना चाहिए। साथ ही साथ शुक्रवार के दिन चावल का दान करें। सौभाग्य को संवारने के लिए प्रतिदिन माता लक्ष्मी की उपासना करें।
यदि कुंडली में आपका भाग्येश शनि कमजोर हो तो उसे मजबूत बनाने के लिए काले और नीले रंग के कपड़ों को पहनने से बचें। साथ ही हनुमत उपासना करें और प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके साथ शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दिया भी जाएं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।