Gift by Zodiac
जीवन मंत्र राशिफल

राशि के अनुसार दें वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को गिफ्ट, मिलेगा बेशुमार प्यार Gift by Zodiac

Gift by Zodiac : वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। (Gift by Zodiac) अपने-अपने पार्टनर को मनाने (Gift by Zodiac) और रिझाने के लिए लोग बेस्‍ट गिफ्ट खोज रहे हैं। इस दौरान लव कपल्‍स एक-दूसरे को गुलाब देते हैं, लेकिन रूठे हुए पार्टनर को मनाने के लिए या पार्टनर को प्रपोज करने के लिए यदि सही गुलाब या गिफ्ट का चुनाव किया जाए तो आपका रिश्‍ता कई गुना बेहतर हो सकता है। ऐसे में लव पार्टनर को उसकी राशि के अनुसार गिफ्ट देना आपके प्‍यार को नई ऊंचाइयां दे सकता है। ज्‍योतिष से जानते हैं कि किस राशि के लव पार्टनर को क्‍या गिफ्ट देना अच्‍छा रहेगा।

Gift by Zodiac

Gift by Zodiac
Gift by Zodiac

नाक की बनावट से जानिए किसी का भी नेचर, भविष्य nose texture

पहली मुलाकात में ही सामने वाले का दिल जीत लेते हैं ये राशि वाले zodiac sign

मेष (Aries): मेष राशि के स्वामी मंगल हैं। इस राशि के लोगों को सुर्ख लाल रंग का गुलाब और रोमांटिक कार्ड देकर प्‍यार का इजहार करना बेस्‍ट रहेगा।

वृषभ (Taurus): वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं। इसके जातक बहुत रोमांटिक होते हैं। उन्‍हें गुलाबी रंग के गुलाब के साथ ड्रेस या कॉस्‍मेटिक्‍स या ज्‍वैलरी देना अच्‍छा रहेगा।

मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं, उन्‍हें लाल या सफेद गुलाब के साथ रोमांटिक नॉवेल देना अच्‍छा रहेगा। साथ ही कोई कलात्‍मक चीज भी गिफ्ट कर सकते हैं।

कर्क (Cancer): कर्क राशि के स्‍वामी चंद्रमा हैं। उन्‍हें लाल रंग पर सफेद धारियों वाला गुलाब देता बेस्‍ट रहेगा। इसके साथ ही मोती की माला या परफ्यूम दे सकते हैं।

कब है महाशिवरात्रि? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि Maha shivratri 2022

सिंह (Leo): सिंह राशि के स्‍वामी सूर्य हैं। उन्‍हें इस वैलेंटाइन डे पर नारंगी गुलाब के साथ नीले रंग की ड्रेस गिफ्ट करें।

कन्या (Virgo): कन्या राशि के स्वामी बुध हैं। उन्‍हें वैलेंटाइन डे पर रोमांस का तड़का लगाने के लिए लाल और नीला गुलाब दें। हो सके तो लाल-नीले गुलाबों का बुके गिफ्ट करें। लवर की खुशी देखने लायक रहेगी।

तुला (Libra): तुला राशि के स्‍वामी शुक्र हैं। उन्‍हें गुलाबी रंग का गुलाब दे सकते हैं। इसके साथ ही गुलाबी या व्‍हाइट कलर की ड्रेस देना भी जबरदस्‍त रहेगा।

वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि के स्‍वामी मंगल हैं। उन्‍हें ब्‍लड कलर का गुलाब देना बेस्‍ट रहेगा। इसके अलावा पीले रंग का गुलाब और कोई इलेक्‍ट्रानिक आइटम गिफ्ट करना अच्‍छा रहेगा।

सूर्य, मंगल और शुक्र मिलकर बदलेंगे इन राशियों की तकदीर Planets Transit

धनु (Sagittarius): धनु राशि के स्वामी ग्रह गुरु हैं। इन लोगों को नारंगी या पीला गुलाब देना बेस्‍ट रहेगा। इसके अलावा महंगा गिफ्ट देने का प्‍लान है तो गोल्‍ड पैंडेंट या रिंग दे सकते हैं।

मकर (Capricorn): मकर राशि के स्‍वामी शनि हैं। उन्‍हें लाल या नीला गुलाब देना अच्‍छा रहेगा। इसके अलावा कोई एंटीक चीज तोहफे में दे सकते हैं।

कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि के स्‍वामी भी शनि हैं। इसके जातकों को भी लाल या नीला गुलाब और कोई ब्लू कलर की एंटीक चीज गिफ्ट कर सकते हैं।

Gift by Zodiac
Gift by Zodiac

मीन (Pisces): मीन राशि के स्वामी गुरु हैं। उनको पीले रंग का तोहफा बहुत पसंद आएगा। साथ ही पीले रंग का गुलाब और ड्रेस देना अच्‍छा रहेगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in