Ghode ki naal : ज्योतिष शास्त्र (Ghode ki naal) में हर धातु का खास महत्व है। सोना, चांदी, तांबा, पीतल और लोहा ये (Ghode ki naal) सभी किसी ना किसी ग्रह से संबंध रखते हैं। ज्योतिष शास्त्र के जानकारों की मानें तो लोहा शनि देव (Shani Dev) की प्रिय धातु है। कई बार शनि की पीड़ा से राहत के लिए घोड़े की नाल (Ghode Ki Naal) को धारण करने की सलाह दी जाती है। आइए जानते हैं घोड़े की नाल के फायदे।
Ghode ki naal
आपको बीमार बना सकते हैं घर में रखे आर्टिफिशियल फूल, जानें कैसे
जिंदगी में खलबली मचाएंगे राहु-केतु, देखें अपनी राशि Rahu Ketu Gochar
शनि दोष के लिए
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल लगाने से शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है। साथ ही वास्तु दोषों से भी छुटकारा मिलता है। इसके अलावा किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि की दशा चल रही है तो उसके बेड में घोड़े की नाल लगा देने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है।
धन लाभ के लिए
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक घोड़े की नाल का इस्तेमाल धन लाभ के लिए भी किया जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति धन में बरकत चाहता है तो उसे घोड़े की नाल तिजोरी में रखनी चाहिए।
तनाव और विवादों से रहना चाहते हैं दूर? तो जरूर जानें ये बातें Stress relief
पत्नी को बेइंतहां प्यार करते हैं ये लड़के, नाम में छिपा है राज
नौकरी-व्यापार में सफलता के लिए
अगर तमाम कोशिश करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो घोड़े की नाल का छल्ला बनाकर मध्यमा अंगुली में धारण करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से नौकरी में सफलता मिलती है। इसके अलावा व्यापार में सफलता प्राप्त करने के लिए बिजनेस वाले स्थान पर काले घोड़े का नाल स्थापित करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से बिजनेस में आर्थिक सफलता मिलने लगती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।