Gemstones

पैसों के किल्लत को दूर करते हैं ये 5 रत्न, देखते-देखते अमीर बन जाता है इंसान Gemstones

Gemstones : भौतिकवादी युग (Gemstones) में हर कोई चाहता है कि उसे पैसों की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। (Gemstones) साथ ही हर इंसान की तमन्ना होती है कि उसे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता रहे। परंतु, कई बार अनेक कोशिशों के बावजूद भी पैसा नहीं टिकता है। बेवजह पैसों की बर्बादी होती रहती है। रत्न शास्त्र के मुताबिक कुछ ऐसे रत्न हैं जो पैसों की बर्बादी पर बहुत हद तक लगाम लगाते हैं। साथ ही धन और समृद्धि में वृद्धि करते हैं। आइए जानतें हैं 5 प्रभावशाली रत्नों के बारे में…

Gemstones

Gemstones
Gemstones

आज से बदल जाएगा इन राशि वालों का भाग्‍य! जानें अपने बारे में Mangal Gochar 2022

बेहद ईर्ष्‍यालु होते हैं ये राशि वाले, जानें कहीं आपके पास तो नहीं ? Astrology

हरा जेड स्टोन
हरा जेड स्टोन आर्थिक समृद्धि के लिए बेहद खास माना जाता है। अगर कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। साथ ही उसमें आर्थिक समृद्धि चाहते हैं तो हरे रंग का जेड स्टोन पहनना अच्छा रहेगा।

टाइगर स्टोन
रत्न शास्त्र के जानकार टाइगर स्टोन को बेहद प्रभावशाली मानते हैं। इस रत्न को धारण करने से बिगड़े काम बनते हैं। रोजगार के लिए भी यह रत्न फायदेमंद साबित होता है।

आज से बदल जाएगा इन राशि वालों का भाग्‍य! जानें अपने बारे में 

ताकतवर दुश्‍मन भी घुटने टेक देता है इन लोगों के सामने!

सुनहला स्टोन
रत्न शास्त्र के मुताबिक सुनहला रत्न धन से जुड़ी दिक्कतों को दूर करता है। इस रत्न को धारण करने से बेवजह आर्थिक नुकसान या धन हानि नहीं होती है। कहते हैं कि इस रत्न को धारण करने से दिन सुधरने लगते हैं। इसके अलावा अगर पैसा नहीं टिक रहा हो तो सुनहला रत्न को धारण किया जा सकता है।

माक्षिक रत्न
माक्षिक रत्न गंधक से मिलकर बना होती है। यह रत्न देखने में शीशे जैसा चमकदार होता है। माना जाता है कि इस रत्न को धारण करने से धन कमाने के नए-नए तरकीब आते हैं। इसके अलावा इसे धारण करने से आत्मविश्वास भी मजबूत होता है।

Gemstones
Gemstones

ग्रीन एवेंच्‍यूरिन
रत्न शास्त्र में ग्रीन एवेंच्‍यूरिन को बिजनेसमैन के लिए बेहद लाभकारी बताया गया है। कहते हैं कि यह रत्न धन को आकर्षित करने में सक्षम है। इस रत्न को धारण करने से इनकम के कई स्रोत बनते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।