Gemstone benefits : भौतिकवादी (Gemstone) युग में हर व्यक्ति खूब सारा धन अर्जित करना चाहता है। साथ ही कुछ (Gemstone) लोगों की तमन्ना होती है कि उसका जीवन धन-दौलत से भरा रहे। हालांकि कई बार खूब मेहनत के बावजूद भी पैसा नहीं टिकता है और बेवजह धन खर्च होता रहता है। शास्त्रों में पैसों से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं। रत्न शास्त्र में कुछ ऐसे रत्नों का जिक्र किया गया है। जिसे धारण करने से धन और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। आइए जानते हैं ऐसे रत्नों के बारे में।
Gemstone benefits
इन राशि वालों के लिए खास हैं नवरात्रि, मिलेगी साढ़ेसाती-ढैय्या से मुक्ति! Chaitra Navratri
जानिए नव संवत्सर 2079 के कौन हैं राजा और मंत्री, सभी ग्रहों की बदलेगी चाल hindu nav varsh
माक्षिक रत्न
माक्षिक रत्न एक खनिज का टुकड़ा है। जो गंधक से मिलकर बना होता है। माना जाता है कि इसे धारण करने से जीवन की आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है। साथ ही आत्मविश्वास को भी मजबूत करता है।
सुनहला
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सुनहला रत्न बेवजह धन की हानि को रोकते हैं। इसके अलावा इस रत्न के प्रभाव से आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है। कहा जाता है कि इसे धारण करने से जीवन में धीरे-धीरे सकारात्मकता आने लगती है। लक्ष्य हासिल करने में भी यह रत्न मददगार साबित हो सकता है।
ये 5 पशु माने जाते हैं बेहद लकी, इन्हें पालने से बनी रहती है खुशहाली
हरा जेड स्टोन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हरा जेड स्टोन व्यापार के लिए अच्छा है। अगर कोई नया व्यापार शुरू करना चाहता है और उसमें आर्थिक मजबूती भी चाहता है तो उसे हरा जेड स्टोन धारण करना चाहिेए। दरअसल इस रत्न को धारण करने से काम में स्थिरता आती है। साथ ही काम करने में खूब मन लगता है। जेड स्टोन धन-वैभव के लिए अच्छा माना जाता है।
टाइगर स्टोन
ज्योतिष शास्त्र में टाइगर रत्न को बेहद प्रभावशाली माना गया है। माना जाता है कि इस रत्न को धारण करने से हर काम दनादन होने लगता है। खासतौर पर आर्थिक जीवन से जुड़े कार्यों में गति आने लगती है। इसके अलावा इस रत्न के प्रभाव से बिगड़े काम भी बनने लगते हैं।
ऐसे लोगों पर धन के देवता कुबेर भी रहते मेहरबान, जिनके हाथ में होते हैं ये चिह्न Palmistry
ग्रीन एवेंच्यूरिन
ज्योतिष शास्त्र में इस स्टोन को बिजनेस करने वालों के लिए लाभकारी बताया गया है। रत्न शास्त्र के जानकार कहते हैं कि यह रत्न धन को आकर्षित करता है। साथ ही इस रत्न को धारण करने से आमदनी के नए रास्ते बनते हैं।
नोट : किसी भी रत्न को धारण करने से पहले अपनी कुंडली का विश्लेषण अवश्य कराएं और विशेषज्ञ ज्योतिषी की सलाह लेकर ही रत्न धारण करें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।