maa laxmi 1 1 Ganeshavoice.in गजलक्ष्मी व्रत आज, दीवाली से भी ज्यादा मिलता है फल, होती है हर मनोकामना पूर्ण Gajalakshmi vart

गजलक्ष्मी व्रत आज, दीवाली से भी ज्यादा मिलता है फल, होती है हर मनोकामना पूर्ण Gajalakshmi vart

Gajalakshmi vart : श्राद्ध पक्ष में यूं तो शुभ कार्य वर्जित होते हैं। नई वस्तुएं खरीदना, नए परिधान पहनना भी निषेध होता है। लेकिन इन 16 कड़वे दिनों में अष्टमी यानि 29 सितंबर 2021 को है, इसे ही गजलक्ष्मी व्रत कहा जाता है। यह दिन विशेष रूप से शुभ माना गया है।

maa laxmi 1 1 Ganeshavoice.in गजलक्ष्मी व्रत आज, दीवाली से भी ज्यादा मिलता है फल, होती है हर मनोकामना पूर्ण Gajalakshmi vart

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

श्राद्ध पक्ष में आने वाली अष्टमी को लक्ष्मी जी का वरदान प्राप्त है। यह दिन विशेष इसलिए भी है कि इस दिन सोना खरीदने का महत्व है। मान्यता है कि इस दिन खरीदा सोना आठ गुना बढ़ता है। साथ ही शादी की खरीदारी के लिए भी यह दिन उपयुक्त माना गया है। इस दिन हाथी पर सवार मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। इस व्रत को दिवाली से ज्यादा मान्यता दी जाती है।

तुलसी के पौधे का मुरझाना माना जाता है अपशकुन, इन बुरी आपदाओं का है संकेत 

जानिए पूजन की सरल विधि :
शाम के समय स्नान कर घर के देवालय में एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर उस पर केसर मिले चन्दन से अष्ट दल बनाकर उस पर चावल रख जल कलश रखें।
– कलश के पास हल्दी से कमल बनाकर उस पर माता लक्ष्मी की मूर्ति प्रतिष्ठित करें। मिट्टी का हाथी बाजार से लाकर या घर में बना कर उसे स्वर्णाभूषणों से सजाएं। नया खरीदा सोना हाथी पर रखने से पूजा का विशेष लाभ मिलता है। श्रद्धानुसार चांदी या सोने का हाथी भी ला सकते हैं।

बहुत ज्यादा गुस्से वाले होते हैं इन नाम के लोग, लेकिन नहीं रखते हैं किसी से बैर

चांदी के हाथी का कई गुना अधिक महत्व है। स्वर्ण हाथी से भी अधिक है, अत: संभव हो तो चांदी का हाथी अवश्य खरीदें।
– माता लक्ष्मी की मूर्ति के सामने श्रीयंत्र भी रखें। कमल के फूल से पूजन करें।
– इसके अलावा सोने-चांदी के सिक्के, मिठाई, फल भी रखें।
– इसके बाद माता लक्ष्मी के आठ रूपों की इन मंत्रों के साथ कुंकुम, अक्षत और फूल चढ़ाते हुए पूजा करें-

इन राशि पर है शनि की दृष्टि तक इन लोगों को झेलनी पड़ेंगी ज्यादा मुसीबतें

– ॐ आद्यलक्ष्म्यै नम:
– ॐ विद्यालक्ष्म्यै नम:
– ॐ सौभाग्यलक्ष्म्यै नम:
– ॐ अमृतलक्ष्म्यै नम:
– ॐ कामलक्ष्म्यै नम:
– ॐ सत्यलक्ष्म्यै नम:
– ॐ भोगलक्ष्म्यै नम:
– ॐ योगलक्ष्म्यै नम:
– इसके बाद धूप और घी के दीप से पूजा कर नैवेद्य या भोग लगाएं।
– महालक्ष्मी जी की आरती करें।

संकलन
श्री ज्योतिष सेवा संस्थान भीलवाड़ा(राजस्थान)

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tags: Gajalakshmi vart
Translate »
%d bloggers like this: