family problems

इन आसान उपायों से दूर होगी पारिवारिक कलेश family problems

family problems : हर इंसान चाहता है कि (family problems) उसके घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहे। साथ ही परिवार (family problems के सदस्य आपस में हंसते-खेलते हुए शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करें। कहते हैं कि जब परिवार में सुख-शांति रहती है तो सुकून मिलता है। इसके साथ ही शांत और खुशहाल घर में धन की देवी लक्ष्मी का भी वास होता है। वहीं जिस घर या परिवार में आपसी कलह-क्लेश और झगड़े होते हैं, वहां रहने वालों की मानसिक स्थिति बुरी तरह से प्रभावित हो जाती है। ऐसे में इससे निजात पाने के लिए शास्त्रों अचूक और प्रभावी उपाय बताए गए हैं।

family problems कलह को दूर करने के उपाय

family problems
family problems

गर्दन की बनावट बताती है जीवन के गहरे राज, जानें अभी Samudra Shastra

lakshmana plant मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है ये पौधा, घर में लगाने से नहीं होती धन की कमी

– अगर घर में बराबर लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं और चाहकर उससे छुटकारा नहीं मिल रहा है तो ऐसे में केसर का उपाय लाभकारी हो सकता है। इसके लिए चुटकी भर केसर को पानी में डालकर स्नान करें। इसके अलावा केसर का दूध पीने से मानसिक शांति बनी रहती है।

– लगातार 7 मंगलवार हनुमान जी के मंदिर में जाकर या घर में ही उनकी तस्वीर के सामने पांच मुखी दीपक जलाएं। इसके साथ अष्टगंध जलाएं। ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहेगी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहेगा।

शुक्र का राशि परिवर्तन इन राशि वालों को देगा लाभ ही लाभ Venus Transit

30 दिन तक इन राशि वालों को धनलाभ कराएंगे सूर्य Sun Transit

– गृह क्लेश को दूर करने के लिए रात में सोने से पहले एक गाय के घी में एक टुकड़ा डूबोकर उसे जलाएं। कपूर को पीतल के बर्तन जलाने से अधिक लाभ मिलेगा। इसके अलावा सप्ताह में एक दिन घर में गुग्गुल भी जला सकते हैं। ऐसा करने से घर में शांति का माहौल बरकरार रहता है। साथ ही मानसिक शांति मिलती है।

– घर में पोछा लगाते वस्त पानी में थोड़ा सा नमक मिला लें। ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा भाग जाती है और घर के सदस्य खुशहाल रहने लगते हैं। इसके अलावा जिस घर में अक्सर कलह होती है, वहां हर महीने सत्यनारायण भगवान की कथा कराना चाहिए। दरअसल ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और मन प्रसन्न रहता है।

family problems
family problems

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।