Family Problems

पारिवारिक परेशानियों को दूर करने के रामबाण उपाय Family Problems

Family Problems : परिवार (Family Problems) हर व्यक्ति के जीवन में अहम होता है। सुखी और समृद्धशाली परिवार (Family Problems) में कौन नहीं रहना चाहता है? इसके लिए हर व्यक्ति तरह-तरह के उपाय करता है ताकि परिवार में सुख- शांति बनी रहे। कलह, क्लेश, रोग, ईर्ष्या आदि हो तो इसके निवारण हेतु उपाय भी खुद करना होगा। यहां परिवार की खुशहाली के लिए कुछ उपाय बताए जा रहे हैं, जिससे पारिवारिक जीवन सुख-शांतिपूर्वक चलता रहेगा। परिवार की खुशहाली के लिए निम्नलिखित उपाय करने से पारिवारिक जीवन सुख शांतिपूर्ण चलता है, साथ ही गृह क्लेश हो तो वो भी समाप्त हो जाता है।

Family Problems : बहुत काम के हैं ये उपाय

Family Problems
Family Problems

– रात्रि में सोते समय अपने बेड के बगल में थोड़ा सा पानी रख लें। सुबह वही पानी किसी बड़े पेड़ की जड़ों में डाल दें। इससे झगड़े, बेइज्जती, बीमारियों, तोहमत या किसी दूसरी बुराइयों से हमेशा बचाव होता रहेगा।

– अपने भोजन में से गाय, कौआ और कुत्ते तीनों के लिए कुछ हिस्सा पहले से अलग रख लेना चाहिए। इससे पारिवारिक सुख-शांति बनी रहती है।

यदि इस तरह पहनेंगी बिछिया तो ​पति को हो सकता है खतरा Married Life Tips

लाफिंग बुद्धा घर में किस दिशा में रखना है फायदेमंद Laughing buddha

– प्रत्येक सोमवार को गंगाजल मिश्रित जल से शिवजी का अभिषेक करें। उसके प्रकार ठीक प्रकार से पूजन करने के पश्चात 108 बार ऊँ नमः शिवाय का जप करें। ऐसा करने से दांपत्य जीवन में सौहार्द बना रहता है।

– जिन व्यक्तियों के दांपत्य जीवन में कलह हो, उन्हें प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। सुंदरकांड का पाठ शुक्ल पक्ष के किसी भी मंगलवार से शुरू किया जा सकता है।

Family Problems
Family Problems

– प्रदोष के दिन गुड़ का शिवलिंग बनाकर, उसकी विधि पूर्वक पूजा करें, तो दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा।

– ‘सर्वमङ्गलमङ्गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके, शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तुते’ इस मंत्र की प्रतिदिन एक माला जप करने से भी पारिवारिक संबंधों में मधुरता बढ़ती है।

इन लोगों को मुसीबत में डाल सकता है सूर्य ग्रहण, बचने के उपाय Surya Grahan 2022

– जिन स्त्रियों को दांपत्य सुख में स्थायित्व की कामना हो, उन्हें इसके लिए गुरुवार का व्रत विधि पूर्वक करना चाहिए। व्रत वाले दिन केले के वृक्ष की पूजा करें। गुड़ और चने का भोग लगाएं तथा भगवान विष्णु की आराधना करें और भगवान को पीले पुष्प अर्पित करें। ऐसा करने से दांपत्य जीवन में सुख का आर्शीवाद प्राप्त होता है।

शुभ होते हैं ये गिफ्ट, इन्‍हें लेना और देना खोल देता है भाग्य! Lucky Gift

– परिवार में होने वाला कोई भी मांगलिक कार्य, पूजा-पाठ, विवाह, जन्मोत्सव आदि बिना किसी बाधा के कुशलतापूर्वक संपन्न हो जाए, तो इसके लिए सर्वप्रथम श्री गणेश जी के सामने दीपक अवश्य जलाएं। गणेशजी की सूंड का पूजन अवश्य करें। ऐसा करने से मांगलिक कार्य में कोई भी विघ्न-बाधा नहीं आएगी।

Family Problems
Family Problems

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।