Evening Worship

घर या मंदिर में शाम को करते हैं पूजा? जरूर रखें इन बातों का ध्यान Evening Worship

Evening Worship Method: हिंदू धर्म में (Evening Worship ) दैनिक जीवन में पूजा-पाठ को भी विशेष महत्व दिया (Evening Worship ) जाता है। हिंदू धर्म में भगवान की वंदना के साथ मूर्ति पूजा की भी अवधारणा स्वीकार की गई है। जो लोग रोजाना सुबह-शाम पूजा करते हैं वे इस बात को बखूबी जानते हैं कि पूजन के लिए समय और काल का विशेष ध्यान रखा जाता है। जिस प्रकार सुबह की पूजा का बेहद खास महत्व है, उसी तरह शाम की पूजा भी खास मानी जाती है। आइए जानते हैं कि सुबह और शाम की पूजा के क्या नियम हैं।

Evening Worship Method : शाम की पूजा के नियम

Evening Worship
Evening Worship

आपको बीमार बना सकते हैं घर में रखे आर्टिफिशियल फूल, जानें कैसे 

जिंदगी में खलबली मचाएंगे राहु-केतु, देखें अपनी राशि Rahu Ketu Gochar 

हिंदू धर्म की परंपरा को मानने वाले लोग घर में दो वक्त पूजा करते हैं। एक बार सुबह और दूसरी बार शाम के समय। हालांकि बहुत कम लोग इस बात के जानते हैं कि इन दोनों समय की पूजा की विधि में कुछ अंतर है। शाम की पूजा के वक्त कुछ विशेष सावधानियां बरतनी होती है। जिसका ध्यान हर व्यक्ति को रखना चाहिए।

शंख बजाना
घर हो या मंदिर इन दोनों जगहों पर सूर्यास्त के वक्त भगवान की पूजा और अर्चना की जाती है। लेकिन अगर आप सूर्यास्त के बाद या रात के वक्त पूजा करते हैं तो न तो शंख बजाना चाहिए और न ही घंटी बजानी चाहिए। मान्यता है कि सूर्यास्त के बाद देवी-देवता भी शयन के लिए चले जाते हैं। ऐसे में उन्हें जगाना नहीं चाहिए।

Evening Worship
Evening Worship

तनाव और विवादों से रहना चाहते हैं दूर? तो जरूर जानें ये बातें Stress relief

पत्‍नी को बेइंतहां प्‍यार करते हैं ये लड़के, नाम में छिपा है राज Name Astrology

तुलसी की पत्तियां
भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल विशेष रूप से किया जाता है। अगर पूजा रात में करनी हो तो सूर्यास्त से पहले ही तुलसी के पत्तों को तोड़कर रख लेना चाहिए। तुलसी के पत्ते रात में तोड़ने से बजना चाहिए।

सूर्य देव
शास्त्रों में भगवान सूर्य की पूजा के लिए दिन का समय सर्वोत्तम माना गया है। दिन में किसी भी देवी-देवता की पूजा में सूर्य देव का आवाह्न और पूजन अनिवार्य माना गया है। ऐसे में इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए। हालांकि रात के समय ऐसा नहीं करना होता है।

Evening Worship
Evening Worship

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।