Dream Interpretation : नींद में सपने (Dream Interpretation) आना स्वभाविक प्रक्रिया है। माना जाता है कि जो कुछ (Dream Interpretation) हमारे मस्तिष्क में चल रहा होता है, वही हमें सपने में भी दिखाई देता है। हालांकि सपने के बारें स्वप्न शास्त्र कहता है कि सपनों का कनेक्शन हमारी असल जिंदगी से भी होता है। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक मुत्यु से जुड़े कुछ सपने शुभ संकेत देते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में…
Dream Interpretation in Hindi
लव लाइफ में जरूर रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो रिश्ते में आ सकती है दरार Love Life
कब है रंगभरी एकादशी, जानें पूजा मुहूर्त और महत्व Rangbhari Ekadashi
– स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर कोई इंसान खुद की मृत्यु देखता है तो यह शुभ स्वप्न होता है। ये सपना आयु में वृद्धि का संकेत देता है। साथ ही ये सपना जीवन की परेशानियां खत्म होने का भी संकेत देता है। इसके अलावा कई बार लोग सपने में अपनों की मौत होते हुए भी देखते हैं। इस स्वप्न के कई लोग डर जाते हैं, लेकिन यह सपना शुभ माना जाता है। सपने में प्रियजन की मौत देखना जीवन में नई शुरुआत का संकेत देते हैं।
कब से शुरू होगा होली उत्सव, देखें होली का पूरा कैलेंडर Holi Calendar 2022
– सपने में पूर्वजों को आशीर्वाद देते देखना शुभ होता है। ऐसा सपना कार्यों में सफलता मिलने का संकेत देते हैं। वहीं अगर कोई मृत इंसान बार-बार सपने में आ रहा है तो इसका अर्थ है कि उसकी कोई इच्छा अधूरी रह गई है। ऐसे में उनके लिए तर्पण करना चाहिए।
झेलनी पड़ती है पैसों की तंगी, यदि घर में लगे हैं ये पौधे Plants Vastu
– अगर सपने में कोई पूर्वज या प्रियजन के रूप में दिखाई देते हैं और उन्हें देखकर डर जाते हैं तो ऐसा सपना अशुभ माना जाता है। ऐसा सपना भविष्य में नुकसान का संकेत देता है। वहीं अगर सपने में किसी का शव देखते हैं तो यह शुभ है। इसका मतलब होता है कि बहुत जल्द किस्मत चमकने वाली है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।