Dream Interpretation : ज्योतिषियों का कहना है कि जब भी व्यक्ति को सपने में कुछ दिखता है तो इसके पीछे कुछ ना कुछ बात जरुर होती है। सपने में जब कुछ दिखता है तो इसके पीछे कई तथ्य छिपे होते हैं। कई बार हमारे सपने ऐसे होते हैं कि वो भविष्य में होने वाली घटनाओं की चेतावनी देते हैं।
Dream Interpretation
इन राशियों के बच्चों में होता है जीतने का जुनून, हमेशा रहते नंबर वन Zodiac Nature
राहु-केतु के राशि परिवर्तन से बन रहे हैं प्राकृतिक आपदा और दुर्घटना के योग
स्वप्न शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि यदि कोई महिला साड़ी में दिखे तो ये इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके घर में पैसे आने वाले हैं। माना जाता है कि लाल श्रृंगार में देखने को महालक्ष्मी का रूप माना जाता है। ये इस बात को दर्शाता है कि अगर किसी व्यक्ति को पैसे की कमी चल रही है तो उसकी समस्या जल्दी ही दूर होने वाली है।
सपने में दिखें परिजन: सपने में यदि अपना कोई परिजन दिखता है तो इसका अर्थ ये होता है कि कोई शुभ संकेत है। किसी व्यक्ति को सपने में मामा यानि माता के भाई दिखाई देते हैं तो वो एक शुभ संकेत होता है और ये सुरक्षा, प्यार, बुद्धिमानी का संकेत माने जाते हैं। ये व्यक्ति के लिए किसी उत्साहपूर्ण पर्व का संकेत माना जाता है।
गुरु के राशि बदलने से किसे होगा फायदा, किसे नुकसान? Astrology
भाग्योदय कर देता है शनि का शुभ असर, जाने क्या-क्या मिलता है?
सपने में दिखें मामा: यदि कोई व्यक्ति अपने मामा के सपने में आने से डरता है तो इसका ये अर्थ हो सकता है कि उस व्यक्ति के जीवन में प्यार और शांति का अभाव है। इसी के साथ यदि आप सपने में अपने साथ मामा को किसी शादी या पार्टी में देखते हैं तो इसका ये अर्थ हो सकता है कि किसी आपको किसी शोक सभा में जाना पड़ सकता है जो बिल्कुल भी शुभ नहीं है।
सपने पति का दिखना: यदि कोई स्त्री सपने में अपने पति को देखती है तो माना जाता है कि उस महिला का शादीशुदा जीवन खुशियों से भरने वाला है। भाई सपने में दिखाई देता है तो इसका अर्थ होता है कि आपके नए मित्र बन सकते हैं।
सपने में मां का दिखाई पड़ना: सपने में माता का दिखाई देना सौभाग्य की निशानी मानी जाती है। इसका अर्थ होता है कि कोई शुभ समाचार जल्द ही मिलने वाला है।
सपने में दिखे घर के बुजुर्ग: दादा-दादी या नाना-नानी सपने में दिखाई देने का अर्थ होता है कि जीवन में सुरक्षा और बुद्धिमानी बढ़ने वाली है। यदि किसी को गुरु या अध्यापक सपने में दिखाई देता है तो उसका अध्यात्म के प्रति झुकाव बढ़ सकता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।