Drawing Room Vastu Tips

रुपये पैसे की परेशानी दूर करते हैं ड्राइंग रुम के ये वास्तु टिप्स Drawing Room

Drawing Room Vastu Tips : वास्तु (Drawing Room) का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है। अगर हमारा घर वास्तु (Drawing Room) के अनुसार बना हो तो हमारे जीवन में सुख- समृद्धि का वास होता है। वहीं अगर हमारा घर वास्तु के अनुसार नहीं बना हो तो घर में सुख- शांति का अभाव होता है। साथ ही घर से सदस्यों की तरक्की रुक जाती है। वहीं घर में दरिद्री छा जाती है और जहां दरिद्री छा जाती है, वहां से मां लक्ष्मी रूठ कर चलीं जातीं हैं।

Drawing Room Vastu Tips

Drawing Room Vastu Tips
Drawing Room Vastu Tips

रुपये-पैसों की तंगी से हैं परेशान? ये आसान काम करते ही होगी पैसों की बरसात Astro Tips

सपने में इन सफेद चीजों के दिखने से मिलता है अचानक धन Lucky Dreams

आपको बता दें कि वास्तु के अनुसार घर के हर कमरे का विशेष महत्व होता है। घर के जिस कमरे में अतिथि को बैठाया जाता है उसे ड्राइंग रूम या गेस्ट रूम कहते हैं। ड्राइंग रूम की दशा और दिशा का व्यक्ति के विचारों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। साथ ही गेस्ट रूम अगर वास्तु अनुसार व्यवस्थित हो तो घर में सुख- शांति रहती है। आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर का ड्राइंग रूम या गेस्ट रूम कैसा होना चाहिए।

वास्तु शास्त्र अनुसार यदि घर पूर्व या उत्तरमुखी है तो गेस्ट रूम को पूर्वोत्तर दिशा अर्थात ईशान कोण में बनाना चाहिए। साथ ही यदि मकान पश्चिममुखी है तो गेस्ट रूम उत्तर-पश्चिम दिशा यानि कि वायव्य कोण में होना चाहिए। वहीं यदि मकान दक्षिणमुखी है तो ड्राइंग रूम दक्षिण-पूर्व दिशा यानि कि आग्नेय कोण में होना चाहिए। खिड़कियां पूर्व या उत्तर दिशा में होना शुभ फलदायी होतीं है। घर की उत्तर दिशा में गेस्ट रूम बनाना शुभ माना जाता है।

Drawing Room Vastu Tips
Drawing Room Vastu Tips

नाखून पर बने हैं ऐसे निशान तो मिलती है खूब सफलता Lucky Signs

बॉस की डांट से बचने के प्रभावी उपाय, दिलाते हैं तरक्‍की! Astro Tips

दीवारों का रंग
वास्तु शास्त्र अनुसार गेस्ट रूम की दीवारों का रंग हल्का, शांत व सौम्य होना चाहिए। मतलब हल्के नीले, हल्के हरे और आसमानी रंग का चुनाव करना चाहिए। साथ ही रूम में खिड़की और दरवाजे के पर्दे दीवारों के रंग से मिलते-जुलते रंगों में ही प्रयोग करें। ऐसा करने से वास्तु दोष खत्म होता है। साथ ही घर में सुख- शांति का वास रहता है और मां लक्ष्मी भी मेहरबान रहतीं हैं।

फर्नीचर
आपने देखा होगा गेस्ट रूम का चुनाव तो वास्तु अनुसार कर लिया जाता है। लेकिन फर्नीचर वास्तु के अनुसार नहीं रखा जाता है। आपको बता दें कि ड्राइंग रूम के फर्नीचर का चुनाव करते हुए उसके आकार का ध्यान जरूर ध्यान रखना चाहिए। ऐसा ना हो कि पूरा रूम सिर्फ सोफे और टेबल से ही घिर जाए और खाली जगह कम बचे। मतलब फर्नीचर का चुनाव कमरे के एरिया के हिसाब से ही करना चाहिए। साथ ही ड्राइंग रूम में दक्षिण दिशा की तरफ भारी फर्नीचर रखना चाहिए। उसके अलावा पश्चिम दिशा में भी फर्नीचर रखा जा सकता है।

Drawing Room Vastu Tips
Drawing Room Vastu Tips

एक्वेरियम
वास्तु अनुसार गेस्ट कमरे की उत्तर की दिशा में एक्वेरियम रखा जा सकता है। इसके अलावा दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगाना भी शुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर में सुख- समृद्धि का वास होता है। साथ ही धन के देवता कुबेर भी मेहरबान रहते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।