Dharma Darshan

यहां कृषि के देवता के रूप में पूजे जाते हैं शनिदेव, आश्चर्यजनक हैं ये बातें Dharma Darshan

Dharma Darshan : भारत में शनिदेव के अनेक मंदिर (Dharma Darshan) हैं। लाखों भक्त यहां रोज आते हैं शनिदेव के दर्शन (Dharma Darshan) कर परेशानियां कम करने की प्रार्थना करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शनिदेव की पूजा रोम में भी की जाती है। यहां चौथी शताब्दी में निर्मित एक शनि मंदिर भी है, हालांकि अब सिर्फ इसके अवशेष ही दिखाई देते हैं। रोम में शनिदेव को कृषि के देवता के रूप में पूजा जाता है। यहां हर साल शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए एक विशेष उत्सव मनाया जाता है, जिसे सैटर्नालिया कहते हैं। आगे जानिए रोम के इस मंदिर से जुड़ी खास बातें…

Dharma Darshan

Dharma Darshan
Dharma Darshan

ज्योतिष शास्त्र में छिपा है वजन घटाने का तरीका, जानें कैसे Weight Loss Tips

बुध की वजह से इन 3 राशि वालों को धनलाभ के प्रबल योग Budh Planet

एनशिएंट हिस्ट्री इनसाइक्लोपीडिया के अनुसार, प्राचीन समय से ही शनि को रोमन देवता माना जाता है। अनेक चित्रों में उन्हें कृषि के देवता के रूप में प्रदर्शित किया गया है। सैटर्न यानी शनि के नाम पर ही इस त्योहार का नाम सैटर्नालिया रखा गया था। ये त्योहार रोमन कैलेंडर के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। इसी पर्व के माध्यम से लोग नई फसल के लिए शनिदेव को धन्यवाद देते थे।

आज भी दिखते हैं मंदिर के अवशेष
शनिदेव का मंदिर रोमन फोरम के उत्तर-पश्चित दिशा में स्थित है। अब यहां सिर्फ इसके अवशेष ही दिखाई देते हैं। मंदिर के मुख्य हिस्से के 8 विशाल स्तंभ यहां आकर्षण का विषय हैं। शनिदेव के सम्मान में ये मंदिर बनवाया गया था। इन स्तंभों के किनारों को मिस्त्र के ग्रेनाइट से बनवाया गया है। ये मंदिर रोमन कला का एक शानदार नमूना है। अलग-अलग शासकों ने इसका कई बार जीर्णोद्धार करवाया था।

शुक्रवार के उपाय : इन काम को करने से होती है धन वर्षा : Shukrawar Ke Upay

पैसों की तंगी से पाना चाहते हैं छुटकारा तो अमावस्या पर करें आसान उपाय 

ग्रीक देवता क्रोनास और सेटर्न एक ही
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रीक देवता क्रोनास और रोम के देवता सेटर्न एक ही हैं। प्राचीन सयम में इन दोनों के सम्मान में कई उत्सव मनाए जाते थे। ये पर्व कई दिनों तक चलता था। इतिहासकारों की मानें तो ग्रीक धर्म का प्रभाव बढ़ने से पहले ही शनि रोम की कथाओं का हिस्सा थे। इसलिए प्राचीन समय की ग्रीक और रोमन कथाओं में काफी समानता पाई जाती है।

Dharma Darshan
Dharma Darshan

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।