Corbevax Vaccine

12-14 वर्ष के बच्चों को दी जाएगी Corbevax Vaccine; जानिए क्‍या है इसकी खासियत

Corbevax Vaccine : कोरोना (Corbevax Vaccine) के खिलाफ मुहिम को तेज करते हुए केंद्र सरकार ने बुधवार से 12-14 वर्ष (Corbevax Vaccine) के बच्‍चों का वैक्‍सीनेशन करा दिया है। बच्‍चों को कोर्बीवैक्स (Corbevax) वैक्‍सीन की डोज दी जाएगी। वैक्सीन का निर्माण हैदराबाद की फार्मास्‍यूटिकल कंपनी बायोलॉजिकल ई (Biological E) ने किया है। Corbevax को पिछले वर्ष दिसंबर में ही इमरजेंसी इस्‍तेमाल की की मंजूरी मिली थी। इसके बाद 21 फरवरी 2022 को 12 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को भी वैक्‍सीन लगाने की मंजूरी मिल गई।

Corbevax Vaccine

Corbevax Vaccine
Corbevax Vaccine

parad kada बेहद खास धातु का कड़ा, पहनते ही कई बीमारियां हो जाती हैं छुमंतर

बताया जा रहा है कि, 12 से 14 वर्ष के 7 करोड़ से ज्‍यादा बच्चों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस वैक्‍सीन को उन बच्चों को भी दिया जा सकता है, जिनका जन्म 2008, 2009 और 2010 में हुआ हैं। इसके अलावा, आज से ही 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भी प्रीकॉशन डोज भी दी जाएगी।

थकान और बदन दर्द कर रहा है परेशान तो पीएं ये 2 हेल्दी ड्रिंक्स Home remedies

Corbevax वैक्‍सीन में क्‍या है खास?
Corbevax देश की पहली प्रोटीन सबयूनिट वैक्सीन है, प्रोटीन सबयूनिट वैक्सीन का मतलब ये है कि, ये वैक्‍सीन पूरे वायरस की बजाय उसके एक हिस्से का इस्तेमाल कर शरीर रोग प्रतिरोधक क्षमता उत्‍पन्‍न करती है। इसके अलावा इस वैक्सीन में कोविड-19 के S प्रोटीन का उपयोग किया गया है। जब वैक्सीन के माध्‍यम से S प्रोटीन शरीर के भीतर जाता है, वैसे ही इम्युन रिस्पॉन्स एक्टिव हो जाता है और वायरस से लड़ता है।

रत्नों से कहीं अधिक चमत्कारी हैं ये जड़ी-बूटियां, आजमा कर देखें Herbs

कोरोना पर कितनी कारगर है Corbevax वैक्सीन?
सितंबर में Biological E को 5 से 18 साल की उम्र के बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल करने की अनुमति मिली थी। दूसरे व तीसरे फेज में Corbevax वैक्सीन का सकारात्‍मक असर दिखाई दिया। मगर, बच्चों पर ये वैक्सीन कितनी कारगर है, इसका डेटा कंपनी ने नहीं दिया है। जबकि, वयस्कों पर किए गए ट्रायल में ये वैक्सीन 80% तक असरदार साबित हुई है। कंपनी का दावा है कि वुहान में मिले स्ट्रेन के खिलाफ ये वैक्सीन 90% और डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ 80% तक असरदार है। ये भी दावा किया जा रहा है कि Corbevax में Covishield की तुलना में 50% कम हानिकारक है।

holi 2022 होली पर बन रहे तीन राजयोग, जानें कैसा होगा असर

Corbevax वैक्सीन कैसे लगाई जाएगी?
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, Covaxin और Covishield की तरह ही Corbevax वैक्‍सीन भी लगाई जाएगी। ये भी एक इंटरमस्कुलर वैक्सीन है जो इंजेक्शन के माध्‍यम से बच्‍चों को दी जाएगी। इस वैक्सीन की भी 2 डोज लगाई जाएगी। दोनों डोज के बीच में 28 दिनों का गैप होगा।

Corbevax वैक्सीन की कीमत कितनी है?
देश में सभी को केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त में वैक्सीन लगाई जा रही है। हालांकि, सरकारी अस्पतालों में भी वैक्सीनेशन हो रहा है, जहां Corbevax फ्री में ही लगाई जाएगी। वहीं, निजी अस्पतालों में इसकी एक डोज की कीमत 145 रुपये तक हो सकती है।

Corbevax Vaccine
Corbevax Vaccine

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।