constipation
घरेलू नुस्खे राशिफल

पुरानी से पुरानी कब्ज एक मिनट में होगी दूर अपनाएं ये घरेलू नुस्खा constipation

constipation : आज के वक्त में अधिकांश लोग पेट की समस्या (constipation) से जूझ रहे हैं। बाजार तला भुना खाना, फास्ट फूड का सेवन और असंतुलित आहार का सेवन पेट की समस्या बनता है। पेट की समस्या की बात करें तो ज्यादातर लोग कब्ज (constipation) की शिकायत करते हैं। सुबह को वह शौच को जाते हैं। काफी देर तक टॉयलेट में बैठने के बाद भी उनका पेट साफ नहीं होता है। यदि आप भी इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं 4 बेहद सरल घरेलू उपाय, जिनको करने से आप पुरानी से पुरानी कब्ज से छुटकारा पा सकते हैं।

constipation पुरानी कब्ज दूर करने के उपाय

constipation
constipation

सर्दियों में ड्राई स्कैल्प से हैं परेशान, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे Dry Scalp

अंजीर
अगर आपको बहुत समय से कब्ज की शिकायत रहती है और पेट साफ ही नहीं होता है तो आपको जरूरत है अंजीर का सेवन करने की जो स्थाई रूप से रहने वाली कब्ज को ठीक करने का काम करता है। आप रात को 2 अंजीर पानी में भिगो दें और सुबह खाली पेट इसका सेवन करें। ऐसा नियमित रूप से कुछ दिनों तक करने से कब्ज की समस्या खत्म हो जाती है।

इन राशि वालों की किस्मत चमकाएंगे सूर्यदेव, होगा धन लाभ surya rashi parivartan

गुनगुना पानी
अगर आपका पेट रोजाना की तरह साफ नहीं होता है और आपका खाना खाने का भी मन नहीं करता है तो आपको रोजाना सुबह के समय आधा लीटर गुनगुना पानी पीना चाहिए। भले ही ये तुरंत असर न करे लेकिन अगर आप नियमित रूप से गुनगुना पानी पीते रहेंगे तो आपको पेट साफ करनेमें बहुत मदद मिलेगी। अगर आप गुनगुना पानी नहीं पी पा रहे हैं तो आप पानी में नींबू का रस भी मिलाकर पी सकते हैं।

कहर ढाने आ रहा है राहु, इन राशि वाले हो जाएं सावधान Rahu Gochar

गर्म दूध और गुलकंद
अगर आपका पेट तरह-तरह की गोलियां और सिरप पीने के बाद भी साफ नहीं हो रहा है तो आपको जरूरत है ये तरीका आजमाने की । जी हां, आप रात को सोने से पहले गर्म दूध के साथ गुलकंद का सेवन करें। कुछ दिनों तक नियमित रूप से ऐसा करने पर आपको पेट पूरी तरह से साफ करने में मदद मिलेगी। इस नुस्खे को आजमाने के बाद कुछ ही दिनों में पुरानी से पुरानी कब्ज जैसी समस्या का समाधान हो जाता है।

इन राशियों के लोग होंगे मालामाल, बनेगा 6 ग्रहों का दुर्लभ संयोग shadgrahi yoga

संतरे का जूस
पेट साफ न होना एक साथ कई बीमारियों को न्यौता देता है और अगर ये समस्या ज्यादा दिनों तक रहती है तो आप बवासीर का शिकार हो सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप इस समस्या को जल्द से जल्द हल करें। कब्ज की समस्या से परेशान लोगों को कुछ दिनों तक रोजाना सुबह नाश्ते में संतरे का रस पीने की जरूरत है। संतरे का जूस पीने से मलत्याग में आसानी होती है, जो कि प्राकृतिक है और ये आपकी पाचन शक्ति भी बढ़ाता है।

constipation
constipation

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in