Child Astrology Scorpio Child: किसी भी बच्चे (Child Astrology) को आप पूरी तरह से अपने सांचे में नहीं ढाल सकते हैं, लेकिन उनकी राशि (Child Astrology) के जरिए उनके स्वभाव और आदतों से जुड़ी कुछ बुनियादी बातें जानकर उनकी कमियों को दूर कर सकते है। हम लोग वृश्चिक लग्न या राशि वाले बच्चों के मनोविज्ञान को समझते हैं। वृश्चिक वाले बच्चों के अंदर किस प्रकार की प्रतिभा होती है, इसको गहराई से जानते हैं।
Child Astrology / Scorpio Child
कैसा है व्यक्तित्व
वृश्चिक राशि के बच्चे अपने तेज दिमाग और हर काम में परिपूर्ण होने के चलते दूसरे बच्चों से अलग होते हैं। यह अपनी उम्र के हिसाब से ज्यादा समझदार और विश्वासी होते हैं, परंतु इनके प्रतिशोध की भावना को नियंत्रित करने की जरूरत हमेशा बनी रहती है। इनको जिन चीजों से दूर रखने की कोशिश की जाए उनके प्रति खासकर विपरीत लिंग की तरफ इनका आकर्षण बना रहता है। इस लग्न व राशि में जन्म लेने वाले बच्चे बचपन से बड़े होने तक निडर स्वभाव के होते हैं।
शनिदेव के 8 वाहन, जिन पर सवार होकर देते हैं शुभ-अशुभ फल Shanidev ke vahan
बहुत सतर्क रहने वाले होते हैं
इस लग्न या राशि का बच्चा अति आत्मविश्वास से भरा होता है। उसके पैर सुडौल होते हैं। चेहरा कुछ चौड़ापन लिए होता है। वृश्चिक राशि वाला बच्चा बहुत सतर्क रहता है। यह कोई भी काम करने में अपने बचाव के साथ-साथ दूसरे पर घात भी लगाकर रखते हैं। वाद-विवाद में पक्ष या विपक्ष की चिंता नहीं करता है।
तलवों में होते हैं किस्मत चमकाने वाले निशान, बताते हैं नेचर और फ्यूचर Luck By Foot
अक्सर कड़वी बातें बोलते हैं
वृश्चिक का अर्थ होता है बिच्छू, बिच्छू के गुणों की तरह इस राशि के बच्चों में भी उसी तरह के गुण व दोष होते है। जैसे बिच्छू किसी से नहीं डरता और क्रोधित होने पर अपने शत्रु को डंक मार देता है। ठीक उसी तरह वृश्चिक के लोग भी किसी से नहीं डरते और कहीं भी जाने से संकोच नहीं करता हैं। कभी-कभी कुछ ज्यादा तीखा बोल जाते हैं। यह बहुत स्पष्टवादी होते हैं। अक्सर यह बहुत कड़वी बातें ही बोलते हैं। लेकिन ये जिसके मित्र होते हैं, उससे बहुत प्रेम करते हैं। इन्हें अपनी और अपने अभिन्नों की आलोचना जरा भी बर्दाश्त नहीं होती है।
नुकसान की नहीं करते परवाह
यह भौतिक सुखों को भोगने की इच्छा रखने वाले होते हैं, मंगल ठीक-ठाक हो तो इस लग्न वालों में हथियार रखने का शौक होता है। विनोद प्रिय होने के बाद भी विवादी प्रकृति के होते हैं, और झगड़ा होने पर अपनी हानि की चिंता भी नहीं करते हैं बल्कि तुरन्त हिसाब-किताब बराबर कर लेना ज्यादा पसंद करते हैं। अपने वक्तव्य को मनवाने के लिए तर्क-वितर्क करते हैं। इन्हें क्रोध भी बहुत जल्दी आता है और अपने क्रोध पर नियंत्रण भी नहीं रख पाते हैं।
ये पौधा खूबसूरती बढ़ाने के साथ कराएगा चौतरफा कमाई! Vastu Tips
बदला लेने को सदैव रहते हैं तैयार
ऐसे बच्चे को पता हो कि वह जो करने जा रहा है उसमें विवाद की स्थितियां संभव हैं, तब भी वह उस कार्य को कर डालता है। ये अपने उचित और अनुचित कामों को पूरा करने के लिए अथक प्रयास करते हैं। ये विरोधी प्रकृति के होते हैं और यहां तक कि अपने स्नेही, मित्र, बंधु, कुटुंब और पत्नी या प्रेमिका से भी कटुता पूर्ण व्यवहार करने में नहीं चूकते। यह प्रतिशोध लेने में निपुण व तत्पर रहते हैं। दूसरों की कमियां निकालने में उस्ताद होते हैं।
बेहद चार्मिंग होते हैं तुला राशि के बच्चे, ये आदत बनाती है इन्हें कमजोर Libera Child
कैसा हो आपका व्यवहार : इनके दिमाग को हमेशा व्यस्त रखिए, इन्हें विचारशीलता, माफ करने और खेल भावना को सीखने की आवश्यकता होती है। इस बाबत अभिभावकों को निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। इनका ग्रह स्वामी प्लूटो इन्हें शक्ति, साहस और बुद्धिमत्ता प्रदान करता है, किंतु आप इन्हें प्यार और मधुरता से आगे बढ़ने के बारे में लगातार सलाह देते रहें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।