Budhaditya Yog

बुधादित्‍य योग, 3 जून तक चांदी काटेंगे 3 राशि के लोग! Budhaditya Yog

Budhaditya Yog : ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार (Budhaditya Yog) ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं, उल्‍टी और सीधी चाल चलते हैं,  (Budhaditya Yog) अन्‍य ग्रहों के साथ युति करते हैं। इन सभी का असर लोगों की जिंदगी पर पड़ता है। इस समय ग्रहों के राजा ‘सूर्य’ और राजकुमार ‘बुध’ एक ही राशि वृषभ में पहुंच गए हैं। बुध पहले से ही वृषभ राशि में मौजूद थे और आज सूर्य ने भी वृषभ में प्रवेश कर लिया है। इन दोनों ग्रहों की युति बुधादित्‍य योग बना रही है। यह योग 3 जून तक रहेगा और सभी राशियों पर असर डालेगा। जानते हैं कि यह समय किन राशि वालों के लिए बेहद शुभ है।

Budhaditya Yog : बुधादित्‍य योग चमकाएगा किस्‍मत

Budhaditya Yog
Budhaditya Yog

मिथुन (Gemini)- मिथुन राशि के जातकों को वृषभ राशि में बना बुधादित्य योग धन के साथ-साथ कई मामलों में शुभ फल देगा। उन्‍हें करियर में खूब सफलता मिलेगी। बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। राजनीति से जुड़े जातकों को पद-प्रतिष्‍ठा मिल सकती है। केवल वाणी की दम पर बड़े काम आसानी से बना लेंगे।

भाग्यशाली लड़कियों की है ये 7 पहचान! Samudrik Shastra

सूर्य का राशि परिवर्तन! किस पर गिरेगी गाज, किसकी होगी चांदी? Surya Rashi Parivartan

Budhaditya Yog
Budhaditya Yog

सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि के जातकों के लिए बुधादित्य योग ढेर सारी खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है। उन्‍हें पैसा मिलेगा। पद लाभ भी हो सकता है। मान सम्‍मान बढ़ेगा। व्‍यापारियों के लिए भी यह समय बहुत अच्‍छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातक अपना काम इतने अच्‍छे से करेंगे कि लोग उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।

इन लोगों को होगा अचानक धन लाभ, जानें अपने बारे में Numerology

दूध के इन उपायों से हो सकती हैं बिजनेस में तरक्की Achuk Upay 2022

कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वाले जातकों के लिए यह बुधादित्य योग बेहद शुभ फलदायी साबित होगा। इनकी आय में तगड़ा इजाफा हो सकता है। नए रास्‍तों से धन आएगा। व्‍यापारियों को बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। कोई बड़ी डील हो सकती है। अचानक धन लाभ हो सकता है।

Budhaditya Yog
Budhaditya Yog

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।