Budh Uday 2022
ज्योतिष जानकारी नवग्रह राशिफल

बुध ग्रह हुए उदय, इन राशि को देंगे पैसा और सफलता Budh Uday 2022

Budh Uday 2022 : बुद्धि, धन, कारोबार, संवाद के कारक ग्रह बुध (Budh Uday 2022) फिर से उदित हो गए हैं। शनि की राशि मकर में सूर्य के साथ मौजूद रहने के कारण बुध ग्रह अस्‍त हो गए थे। अब बुध ग्रह उदित हो चुके हैं और इसका सीधा फायदा 4 राशि वालों को मिलेगा। इन राशियों के जातकों को बुध का उदय बुद्धि, व्यापार, संवाद के मामले में बहुत लाभ कराएगा। अब उनके रुके हुए काम केवल अच्‍छी वाणी की दम पर ही बनने लगेंगे। (Budh Uday 2022) जानते हैं वे कौनसी लकी राशियां हैं, जिन पर बुध की जबरदस्‍त कृपा होने वाली है।

Budh Uday 2022 इन राशि वालों की खुलेगी किस्‍मत

Budh Uday
Budh Uday

निसंतान दंपति के लिए कारगर साबित होते हैं ये उपाय Childless couple

शादी में बाधा आ रही है तो अपनाएं ये टिप्स, जल्द मिलेगा जीवनसाथी 

मेष (Aries)- मेष राशि के जातकों के अब सारे रुके हुए काम बनने लगेंगे। उन्‍हें भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। इस कारण एक के बाद एक सफलताएं मिलेंगी। आपकी आय बढ़ेगी। धन लाभ आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा। करियर में नए मौके मिलेंगे तो कारोबार में कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है।

वृषभ (taurus)- वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का उदय होना बेहद लाभकारी साबित होगा। बुध ग्रह का उदय करियर में जबरदस्‍त लाभ कराएगा। नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है। किस्‍मत की मदद से सारे काम पूरे होते जाएंगे।

यहां भगवान के दर्शन के लिए करना पड़ता है ड्रेस कोड का पालन Sabarimala

आखिर इस दिन क्यों की जाती है कामदेव की पूजा? जानें वजह Basant Panchami 2022

धनु (Sagittarius)- धनु राशि के जातकों को बुध ग्रह का उदय बड़ा धन लाभ कराएगा। इन जातकों की आय भी बढ़ सकती है और अचानक कहीं से पैसा भी मिल सकता है। निवेश से भी लाभ होगा।

मीन (Pisces)- मीन राशि वाले लोगों के लिए भी बुध का उदय भाग्‍योदय कराएगा। आय में बढ़ोतरी होगी। कामों में सफलता मिलेगी। कारोबारियों को बड़ा लाभ हो सकता है। कुल मिलाकर आर्थिक स्थिति में अच्‍छा उछाल देखने को मिल सकता है।

Budh Uday 2022

Budh Uday
Budh Uday

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in