Budh Shukra Yuti

बुध-शुक्र की युति से बनेगा महालक्ष्‍मी योग, 3 राशि वालों पर होगी धन वर्षा Budh Shukra Yuti

Budh Shukra Yuti June 2022: 3 जून से बुध मार्गी हो गए हैं. बुध का वृषभ राशि में सीधी चाल चलना सभी राशियों पर असर डालेगा. वहीं आने वाली 18 जून को शुक्र ग्रह भी वृषभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. शुक्र की राशि वृषभ में बुध-शुक्र की युति से महालक्ष्‍मी योग बन रहा है. ग्रहों की युति के कारण बन रहे इस बेहद शुभ योग का असर सभी राशियों पर पड़ेगा. यह असर जीवन के कई पहलुओं पर पड़ेगा. बुध जहां धन, बुद्धि, व्‍यापार के कारक हैं, वहीं शुक्र धन-वैभव, भौतिक सुख, रोमांस के कारक ग्रह हैं. जानते हैं कि इन ग्रहों की युति किन राशि वालों के लिए शुभ साबित होगी.

Budh Shukra Yuti June 2022

Budh Shukra Yuti
Budh Shukra Yuti

लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए ये 2 दिन है बेहद खास Dhan Ke Upay

सपने खाने की इन चीजों का दिखने से नौकरी पर पड़ता है असर Dream Astrology

बुध-शुक्र की युति करेगी इन राशि वालों पर धन वर्षा

मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए बुध शुक्र की युति से बन रहा महालक्ष्‍मी योग जमकर लाभ देगा. यह योग इन राशि वालों को वाणी और आर्थिक स्थिति के मामले में लाभ दिलाएगा. जातकों के वाणी के दम पर काम बनेंगे. आर्थिक लाभ होगा. अचानक धन लाभ होने के प्रबल योग हैं. व्‍यापारियों को बड़ा लाभ हो सकता है. कुल मिलाकर यह समय हर लिहाज से अच्‍छा रहेगा.

Budh Shukra Yuti
Budh Shukra Yuti

सिंह राशि: सिंह राशि वालों को यह योग नई नौकरी दिला सकता है. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलने के योग हैं. धन लाभ होगा. रुका हुआ पैसा मिल सकता है. व्‍यापारियों का मुनाफा बढ़ेगा. मां लक्ष्‍मी की कृपा से जीवन में भरपूर सुख-समृद्धि रहेगी.

कर्क राशि: कर्क राशि वालों को यह समय खूब लाभ देगा. तरक्‍की मिलेगी, मान-सम्‍मान मिलेगा. बुध-शुक्र की युति से बन रहा महालक्ष्‍मी योग कामों में सफलता दिलाएगा. आप अब तक जिन योजनाओं पर काम कर रहे थे, उनमें अब नतीजे मिलने लगेंगे. आय बढ़ेगी. प्रमोशन मिल सकता है. लाभदायी यात्रा होने के योग हैं.

पति को खुश रखना इन लड़कियों के लिए नहीं होता आसान Girls Zodiac Sign

इस जगह रख दें ये छोटा-सा जादुई पौधा,खुशियों से भर जाएगा घर Fengshui Tips

Budh Shukra Yuti
Budh Shukra Yuti

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Translate »
%d bloggers like this: