Budh Margi : वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह (Budh Margi) को बुद्धि, वाणी, संचार, और व्यापार आदि से जोड़कर देखा जाता है। ज्योतिष के अनुसार कहा जाता है कि जिन जातकों की कुंडली में बुध (Budh Margi) ग्रह मजबूत स्थिति में होते हैं ऐसे जातकों का संवाद कौशल बेहद ही शानदार होता है। वहीं जिनकी कुंडली में बुध की शुभ स्थिति नहीं होती है, उन्हें जीवन में नकारात्मक परिणाम जैसे दिमागी रूप से कमजोर होना, चीजों को समझने में तमाम तरह की मुश्किलें उठाना, आदि झेलनी पड़ती है।
Budh Margi
सपने खाने की इन चीजों का दिखने से नौकरी पर पड़ता है असर Dream Astrology
पति को खुश रखना इन लड़कियों के लिए नहीं होता आसान Girls Zodiac Sign
आपको बता दें कि बुध ग्रह अब जल्द ही वृषभ राशि में मार्गी अर्थात सीधी चाल में चल रहे हैं। वहीं बुध ग्रह का वृषभ राशि में गोचर 25 अप्रैल को हुआ था। अब इसके बाद इसी राशि में बुध पहले वक्री मतलब उल्टी अवस्था में आया, फिर अस्त हुआ और अब 3 जून को इसी राशि में मार्गी हो चुके हैं।
इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ
मेष राशि: मेष राशि के दूसरे भाव यानि कि कुटुंब भाव में बुध मार्गी होने जा रहे हैं, ऐसे में बुध की यह स्थिति मेष राशि के जातकों के शुभ फलदायी साबित होने वाली है। जातकों का जीवन सुखद रहने की संभावना है। इस दौरान जातकों को कई जगह से धन प्राप्त हो सकता है। इसके अलावा वैवाहिक जीवन की परेशानियों से छुटकारा मिलने के योग बन रहे हैं। व्यवसायी और छात्रों के लिए यह अवधि काफी शानदार रहने वाली है।
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के एकादश भाव यानि आमदनी के भाव से बुध मार्गी हो रहे हैं। ऐसे में इस भाव से बुध का मार्गी होना कर्क राशि के जातकों के लिए शुभ ही रहने वाला है। इस अवधि के दौरान जातकों के आर्थिक जीवन में बुध की ये स्थिति अच्छा धन प्राप्त होने के योग बनाएगी। के क्षेत्र की बात करें तो इस समय जहां भी हाथ लगाएंगे वह कार्य सफल होगा। साथ ही प्रेम संबंधों की बात करें तो प्रेमी जातकों के लिए ये अवधि विशेष उत्तम रहेगी।
इस जगह रख दें ये छोटा-सा जादुई पौधा,खुशियों से भर जाएगा घर Fengshui Tips
आपके होंठ बताते हैं आपके दिल का हाल, जानें कैसे Samudra Shastra
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के दशम भाव यानि करियर, पिता की स्थिति, रुतबा, राजनीति एवं जीवन के लक्ष्यों के भाव से बुध मार्गी होंगे। ऐसे में मार्गी बुध के परिणामस्वरूप सिंह राशि के जातकों को उनके अनुकूल फल मिलने की संभावना बनेगी। क्योंकि बुध की ये स्थिति आपको भाग्य का साथ देने का कार्य करेगी।
इस दौरान जातकों को करियर के साथ राजनीति में भी सफलता मिलने की भरपूर संभावना है। साथ ही इस अवधि में नौकरीपेशा जातकों को शुभ फल मिलने की भी संभावना है। वहीं जातकों को प्रमोशन व वेतन वृद्धि भी मिलने की संभावना रहेगी। निजी जीवन में संतान पक्ष से कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है। स्वास्थ्य के लिहाज़ से भी ये समय आपको मानसिक रूप से ख़ुशी देगा।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।