Budh Margi

इन 3 राशि वालों की धन-दौलत में अपार बढ़ोतरी के आसार Budh Margi

Budh Margi : वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन या मार्गी (Budh Margi) होता है, तो इसका सीधा प्रभाव (Budh Margi) मानव जीवन पर पड़ता है। आपको बता दें कि व्यापार के दाता बुध ग्रह 3 जून को मार्गी होने जा रहे हैं। मार्गी होने का मतलब है किसी भी ग्रह का सीधा चलना, मतलब बुध ग्रह 10 मई से वक्री अवस्था में चल रहे थे और अब वो मार्गी होने जा रहे हैं।

बुध ग्रह को व्यापार, अर्थव्यवस्था और गणित का दाता कहा जाता है। इसलिए बुध के मार्गी होने का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं, जिनको बुध के मार्गी होने से अच्छा धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये कौन सी राशियां हैं।

Budh Margi

Budh Margi
Budh Margi

मेष राशि:

आपकी गोचर कुंडली से बुध देव दूसरे भाव में मार्गी हुए हैं। जिसे धन और वाणी का भाव माना गया है। इसलिए इस समय आपको व्यापार में अच्छा मुनाफा हो सकता है। साथ ही आकस्मिक धनलाभ भी हो सकता है। अगर आपके पैसे कही उधार थे या फंसे हुए थे तो वो इस समय प्राप्त हो सकते हैं।

वहीं बिजनेस मे कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। वहीं बुध देव आपके तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं इसलिए इस समय आपके पराक्रम और साहस में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही गुप्त शत्रुओं का नाश होगा।

ये पौधा खूबसूरती बढ़ाने के साथ कराएगा चौतरफा कमाई! Vastu Tips

तलवों में होते हैं किस्मत चमकाने वाले निशान, बताते हैं नेचर और फ्यूचर Luck By Foot

Budh Margi
Budh Margi

कन्या राशि:

आपकी राशि से बुध देव नवम भाव में मार्गी हुए हैं। जिसे भाग्य और विदेश स्थान का भाव कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। काफी दिनों से जो काम अटके हुए थो वो बनेंगे। वहीं आप व्यापार के सिलसिले से कोई यात्रा भी कर सकते हैं। जिसमें आपको धनलाभ भी हो सकता है।

वहीं इस दौरान आपको विदेश जाने का भी मौका मिल सकता है। साथ ही प्रतियोगी छात्रों के लिए यह समय शानदार रहने वाला है। मतलब वो कहीं हायर एजूकेशन में एडमिशन ले सकते हैं या किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।

शनिदेव के 8 वाहन, जिन पर सवार होकर देते हैं शुभ-अशुभ फल Shanidev ke vahan

इन 4 में से कोई भी 1 चीज गिफ्ट में मिले तो समझें चमकने वाली है किस्मत Lucky Gift

सिंह राशि:

बुध देव आपकी राशि से दशम भाव में मार्गी होने जा रहे हैं, जिसे कर्मक्षेत्र और नौकरी का भाव कहते हैं। इसलिए इस समय आपको नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो आपका प्रमोशन या इंक्रीमेंट हो सकता है।

नए व्यवसायिक संबंंध बन सकते हैं। साथ ही व्यापार का विस्तार हो सकता है। नए व्यापार को खोलने के लिए यह समय अनुकूल है। आप नया निवेश कर सकते हैं। इस समय आपकी कार्यशैली में भी निखार देखने को मिलेगा, जिससे ऑफिस में आपकी तारीफ हो सकती है।

Budh Margi
Budh Margi

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।