Bedroom Vastu Tips

बेडरूम से अटैच है बाथरूम तो न करें ऐसी गलतियां Bedroom Vastu

Bedroom Vastu Tips : आजकल (Bedroom Vastu) ज्‍यादातर घरों में बाथरूम, बेडरूम और ड्राइंग रूम से अटैच रहते हैं]  (Bedroom Vastu) जबकि पहले के समय बाथरूम को घर से सबसे अलग-थलग बनाया जाता था। यहां तक कि बाथरूम को घर के बाहर बनाने का भी चलन रहा है लेकिन अब घर के लगभग हर कमरे के साथ अटैच बाथरूम होता है। यह स्थिति वास्‍तु के लिहाज से थोड़ी पेचीदा हो जाती है और कई बार घर में बड़े वास्‍तु दोष पैदा करती है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए कुछ बातों का जरूर ध्‍यान रखना चाहिए।

Bedroom Vastu Tips

Bedroom Vastu Tips
Bedroom Vastu Tips

अचानक धन आगमन के संकेत देता है ये पक्षी owl thoughts

यहां मिली सबसे बड़ी गुफा, शिवलिंग को देख रह जाएंगे दंग! Largest cave

– यदि आपके घर में भी बाथरूम बेडरूम या किसी अन्‍य कमरे से अटैच है तो वास्‍तु शास्‍त्र में बताए गए इन नियमों का ध्‍यान जरूर रखें।

– यदि बाथरूम, बेडरूम या ड्राइंग रूम से अटैच है तो उसकी साफ-सफाई का खास ख्‍याल रखें, वरना बाथरूम का गंदा रहना आपको गरीब बना देगा।

– यदि बेडरूम से बाथरूम अटैच है तो इस बात का ध्‍यान रखें कि सोते समय दोनों पैर या सिर बाथरूम की ओर न हों। वरना पति-पत्‍नी के बीच खूब झगड़े होते हैं।

नवरात्रि में गलती से भी न पहनें ऐसे कपड़े, झेलनी पड़ेगी मां दुर्गा की नाराजगी! 

– यदि बाथरूम लिविंग रूम या बेडरूम से अटैच है, तो इसका कलर वास्‍तु के मुताबिक होना बहुत जरूरी है। इसके अनुसार बाथरूम में हल्के रंग जैसे आसमानी, क्रीम कलर का उपयोग करें। यदि टाइल्स लगवा रहे हैं तो ध्‍यान रखें कि वे भी हल्‍के रंग की हों। बाथरूम में काले रंग की टाइल्स बिल्‍कुल न लगवाएं।

इस महीने बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत! Shani Gochar 2022

Bedroom Vastu Tips – वैसे तो नल से पानी बहना बहुत ही अशुभ होता है लेकिन बेडरूम से अटैच बाथरूम के नल से पानी बहे तो यह घर के सदस्‍यों की सेहत पर बुरा असर डालता है। इसके अलावा यह धन हानि का भी कारण बनता है। इसे जल्‍द से जल्‍द ठीक करवा लें।

Bedroom Vastu Tips
Bedroom Vastu Tips

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।