Auspicious Signs : हस्तरेखा शास्त्र (Auspicious Signs) के अनुसार हाथ की रेखाओं के अलावा हथेली में बने पर्वत, शुभ-अशुभ निशान,(Auspicious Signs) आकृतियां, चिन्ह भी बहुत अहम होते हैं. ये व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर अच्छा-बुरा असर डालते हैं. साथ ही जातक का भविष्य और उसका स्वभाव बताते हैं. हाथ की इन रेखाओं और पर्वत में शनि रेखा और शनि पर्वत भी शामिल हैं.
Auspicious Signs : शनि पर्वत और शनि रेखा की शुभ-अशुभ स्थिति जीवन पर गहरा असर डालती है. शनि पर्वत के शुभ और अशुभ लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए आज शनि पर्वत के कारण होने वाले शुभ-अशुभ असर के बारे में जानते हैं.
Auspicious Signs
मालामाल कर देता है ऐसा शनि पर्वत
हथेली में मध्यमा उंगली के नीचे का भाग शनि पर्वत कहलाता है. यदि हाथ में शनि पर्वत शुभ स्थिति में हो तो जातक को अकूत संपत्ति का मालिक बना सकता है और खूब सफलता भी दिलाता है.
– शनि पर्वत अच्छी तरह विकसित हो तो जातक बहुत भाग्यशाली होता है. ऐसा जातक जीवन में ऊंचा पद और सम्मान हासिल करता है. ये लोग अपने लक्ष्यों को लेकर खासे जुनूनी होते हैं, और अपना लक्ष्य पूरा करके ही दम लेते हैं.
– यदि शनि पर्वत कुछ ज्यादा ही विकसित हो व्यक्ति के स्वभाव एक जैसा नहीं रहता है. उसके व्यवहार में बार-बार परिवर्तन होता रहता है. कह सकते हैं कि ऐसे लोगों को समझ पाना आसान नहीं होता है.
इन 3 राशि वालों की धन-दौलत में अपार बढ़ोतरी के आसार Budh Margi
जून माह में बच कर रहें इस राशि के लोग June Rashifal 2022
– जिस जातक की हथेली में शनि पर्वत में अच्छी तरह विकसित हो, इसके अलावा उसका सूर्य और गुरु पर्वत भी उभरा हुआ हो तो ऐसे व्यक्ति को अकूत धन मिलता है. वे जीवन में खूब पैसा भी कमाते हैं और जिस क्षेत्र में जाएं ऊंचा पद पाते हैं.
– शनि पर्वत के उभार के अलावा उस पर बने निशान भी शुभ-अशुभ फल देते हैं. यदि शनि पर्वत पर त्रिकोण बना हो तो यह शुभ फल देता है. वहीं शनि पर्वत पर क्रॉस या द्वीप का निशान होना अशुभ माना जाता है. ऐसे लोगों के जीवन में एक के बाद एक परेशानियां झेलते हैं. इन लोगों को शनि देव की कृपा पाने के लिए उनकी पूजा-अर्चना, उपाय जरूर करने चाहिए.
बर्थ मार्क भी देते हैं सौभाग्य और दुर्भाग्य का संकेत Lucky birth mark
जानें किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनना होता है शुभ Lucky color for you
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।