Astrology

Astrology इन राशि की लड़कियां ससुराल में करती हैं राज

Astrology : ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक ज्योतिष में 12 राशियों और 9 ग्रहों का जिक्र किया गया है। इनके (Astrology) अनुसार सभी राशियों के जातकों का अपना अलग-अलग स्वभाव होता है। ज्योतिष कहता है कि व्यक्ति के राशियों के अनुसार ही उनका व्यक्ति और भविष्य होता है। ऐसे में कुछ ऐसी भी राशियां हैं जिसकी लड़कियां ससुराल में अच्छी बहु के तौर पर मानी जाती हैं। ज्योतिष के मुताबिक कुछ राशि की लड़कियां अपने स्वभाव के कारण लोगों का आसानी से दिल जीत लेती हैं।

Astrology

Astrology
Astrology

Numerology धन जोड़ने में माहिर होते हैं इन जन्मतिथि वाले लोग

ज्योतिष शास्त्र में ऐसी चार राशियों के बारे में बताया गया है, जिसमें जन्मी लड़कियां स्वभाव से बेहद ही चालाक होती हैं। ऐसी लड़कियां अपें सूझबूझ के कारण जीवन में बड़े मुकाम हासिल करती हैं, करियर में भी यह खूब तरक्की पाती हैं। इसके अलावा माना जाता है कि इस राशि की लड़कियां जहां भी जाती हैं वहां उदास माहौल को भी खुशनुमा कर देती हैं। ऐसे में इनका स्वभाव इनके पति और सास को खूब भाता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति का स्वभाव, उसके गुण और भविष्य पर राशि और स्वामी ग्रह का सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है। इन राशि में जन्मीं लड़कियों को मनचाहा वर प्राप्त होता है और ससुराल में भी इनका दबदबा रहता है। जानिये कौन-सी हैं वह चार राशियां-

हथेली की ये रेखाएं देती हैं राजयोग बनने के संकेत Raj Yog

मेष (Aries): मेष राशि की लड़कियां दिखने में बहुत ही खूबसूरत होती हैं। हालांकि ज्योतिष के मुताबिक इनका स्वभाव काफी डॉमिनेटिंग माना गया है। जानकारों के मुताबिक इस राशि की लड़कियां सामने वाले को उंगलियों पर नचाना अच्छी-तरह से जानती हैं। यह अपनी खूबसूरती के कारण लोगों को अपने तरफ आकर्षित करती हैं। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक मेष राशि में जन्मीं लड़कियां अपने पति को पूरी तरह से काबू में रखती हैं।

कन्या (Virgo): कन्या राशि की लड़कियों की बात करें तो इस राशि की लड़कियां शादी के मामले में बेहद ही भाग्यशाली होती हैं। जानकारों के मुताबिक इस राशि की लड़कियों को खुले विचार ज्यादा पसंद होते हैं, इसीलिए विवाह के बाद यह अपने पतियों की लाडली होती हैं। बताया जाता है कि ये लड़कियां हर परिस्थिति में अपने पति का साथ देती हैं। इसलिए ससुराल में इनका पूरा दबदबा रहता है।

Name Astrology बीवी को बेहद ही खुश रखते हैं इन नाम के लड़के

वृश्चिक (Scorpius): वृश्चिक राशि की लड़कियों को बंदिशों में रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक राशि की लड़कियां अपनी स्वतंत्रता के बीच में किसी को भी नहीं आने देतीं। इसके बावजूद जानकारों के मुताबिक इस राशि की लड़कियां जिस भी व्यक्ति से शादी करती हैं, उसका घर खुशियों से भर जाता है।

Astrology
Astrology

मकर (Capricornus): ज्योतिष के अनुसार मकर राशि वाली लड़कियां अपने ससुराल पर राज करती हैं। इस राशि की लड़कियां अपने काम को पूरे मन के साथ करती हैं। यह समय को लेकर बेहद पक्की होती हैं इसलिए अपने ससुराल में खूब मान सम्मान प्राप्त करती हैं। इस राशि में जन्मी लड़कियों को अपने काम में लापरवाही पसंद नहीं होती। इसी कारण ससुरालवाले में इनका काफी आदर सम्मान रहता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Translate »
%d bloggers like this: