astrology camp

नि:शुल्क ज्योतिष शिविर में देखी गई 58 लोगों की कुंडली Astrology Camp

Astrology Camp शून्य फाउंडेशन एवं (Astrology Camp) माँ कालिके प्राच्य विद्या परिषद मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को आयास चिकित्सालय (Astrology Camp) सहारनपुर में एक नि:शुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 58 लोगों की समस्याओं के समाधान के लिया परामर्श दिया गया।

Astrology Camp

astrology camp
astrology camp

इस ज्योतिष शिविर का शुभारम्भ सिद्ध योग मठ अखाड़े के महामंडलेश्वर परम तत्ववेता सन्त श्री कमलकिशोर जी ने ॐ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। माँ कालिके प्राच्य विद्या परिषद के अध्यक्ष आचार्य अरविंदर शास्त्री ने बताया कि ज्योतिष एक सम्पूर्ण विज्ञान है। जिस प्रकार से गणित और विज्ञान कार्य करता है उसी प्रकार से सटीक गणनाओं के आधार पर ग्रहों, नक्षत्रों, के प्रभाव से मनुष्य का भूत, वर्तमान और भविष्य जाना जा सकता है। प्राचीन काल से ही मनुष्य अपना भविष्य जानने को उत्सुक रहता है और इसी जिज्ञासा ने ज्योतिष विद्या को जन्म दिया।

मेष राशि के बच्चों को खुश करना नहीं है आसान Aries Child Nature

जानें कौन सा रुद्राक्ष रहेगा आपके लिए है शुभ फलदायी Rudraksha according to zodiac

वैशाली गाज़ियाबाद से ज्योतिषाचार्य अजय कुमार वर्मा ने ज्योतिष की व्याख्या करते हुए कहा कि ज्योतिषी केवल भविष्य में घटने वाली घटनाओं के बारे में सचेत करता है। जिस प्रकार बाहर अधिक गर्मी पड़ रही हो तो ज्योतिषी गर्मी को तो रोक नहीं सकता सूर्य की तपिश को नहीं रोक सकता, लेकिन उपाय बताकर, जैसे छतरी लगाकर चले जाओ, एयर कंडीशंड में बैठ जाओ, कूलर लगा लो, पंखे के नीचे चले जाओ, छाया में चले जाओ इस तरह के गर्मी से बचने के उपाय की बताकर आने वाली मुसीबतों से बचाने का कार्य करता है।

astrology camp
astrology camp

आचार्य प्रवीण भान ने ज्योतिष की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी को धन की कमी तो किसी को संतान का अभाव है। सन्तान है, तो कहना नहीं मानती। सास और बहू में झगड़ा, अपना मकान बनेगा या नहीं, मुकदमे में क्या होगा? पैसा रुकता नहीं? नौकरी लगेगी या नहीं लगेगी? शादी होगी या नहीं होगी? बच्चों का भविष्य कैसा होगा? इत्यादि अनेकों प्रश्न हैं जो मानव जीवन को अस्त-व्यस्त कर के रख देते हैं। ऐसे में ज्योतिषी जन्म कुंडली को देखकर समस्याओं का समाधान करने में सहायक होते हैं।

Good Luck Tips: हर सुबह ये 7 काम बना सकते हैं अमीर

इस नाम की लड़कियां जन्म से ही होती हैं किस्मत की धनी Lucky Girls Name

astrology camp
astrology camp

कार्यक्रम का पूर्ण सफल संचालन शून्य फाउंडेशन के प्रचार सचिव धीरेंद्र राठौड़ ने किया। शिविर में दिल्ली से पधारे आचार्य प्रवीण भान, वैशाली गाज़ियाबाद से ज्योतिषाचार्य अजय कुमार वर्मा और स्वयं आचार्य रविंद्र शास्त्री ने शास्त्रोक्त विधि से लोगों की समस्याओं का समाधान किया।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।