Astrology : Mangal aur Shani Ki Yuti : वैदिक ज्योतिष (Astrology) अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन या युति (Astrology) बनाता है तो उसका प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। आपको बता दें कि लाल ग्रह मंगल ने 26 फरवरी को मकर राशि में प्रवेश कर लिया है, जहां पहले से ही शनि देव विराजमान हैं।
शनि देव का मंगल ग्रह के साथ युति बनाना ज्योतिष के अनुसार बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है और जब भी शनि और मंगल का योग बनता है तब- तब आगजनी और दुर्घटनाएं होतीं हैं। इसलिए इस युति का प्रभाव वैसे तो सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं जिनको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं ये 3 राशियांं कौन सीं हैं…
Astrology : Mangal aur Shani Ki Yuti
Lord Shiva आज भी जीवित हैं भगवान शिव के ये 2 अवतार! क्या आपको पता है?
Astrology कर्क राशि: आपकी गोचर कुंडली में मंगल और शनि की युति सप्तम भाव में बन रही है। जिसे दांपत्य जीवन और साझेदारी का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस समय आपके दांपत्य जीवन में थोड़ी परेशानी रह सकतीं हैं। साथ ही साझेदारी के काम में भी इस दौरान हानि हो सकती है। साथ ही साझेदारी का नया काम शुरू नहीं करें तो बेहतर होगा। वहीं वाहन को सावधानी से चलाएं क्योंकि दुर्घटना के योग बन रहे हैं।
Astrology कौन सा पशु पालें, जिससे घर में बनी रहे सुख समृद्धि
Astrology कन्या राशि: आपकी राशि से शनि और मंगल ग्रह की युति पंचम भाव में बन रही है। जिसे लव लाइफ और संतान, उच्च शिक्षा का भाव कहा जाता है। इसलिए इस दौरान आपके लव रिलेशन में खटास आ सकता है। आपको इस समय संतान से संबंधित कोई परेशानी देखने को मिल सकती है। आपकी पदोन्नति और वेतन वृद्धि में और देरी होने की आशंका है। वहीं विद्यार्थियों का इस समय पढ़ाई में मन कम लगेगा।
Holi 2022 : होली पर बन रहे 5 शुभ संयोग, जानिए क्यों है खास
Astrology धनु राशि: आपकी राशि से मंगल और शनि की युति दूसरे भाव में बन रही है, जिसे धन और वाणी का भाव कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको व्यापार में मुनाफा कम हो सकता है। व्यापार में कोई डील फाइनल होते- होते रह सकती है। साथ ही अपनी वाणी पर संयम रखें और किसी के बारे में बुरा ना बोले और साथ ही सबके साथ अच्छे ढंग से व्यवहार करें। अन्यथा आपके रिश्तों में खटास आ सकती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।