Astro Tips

ये हैं अचानक धन पाने के प्रभावी उपाय, करते ही बढ़ जाती है पैसों की आवक! Astro Tips

Astro Tips for Money in Hindi: पैसों की तंगी, (Astro Tips) धन हानि, फिजूलखर्ची की समस्‍या होना आम बात है। अधिकांश (Astro Tips) लोग इस परेशानी से जूझ रहे हैं। इसके पीछे कई कारण हैं। धन का सही तरीके से मैनेजमेंट न कर पाने के अलावा घर के दोष, कुंडली के दोष, बुरी आदतें भी पैसों की कमी के लिए जिम्‍मेदार होती हैं। ज्‍योतिष में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जो धन संबंधी समस्‍याओं को दूर करने में बेहद कारगर हैं। ये उपाय आय बढ़ाते हैं, बेवजह के खर्चों, धन हानि से बचाते है।

Astro Tips : धन प्राप्ति के उपाय

Astro Tips
Astro Tips

ये उपाय रुपये-पैसों की किल्‍लत से बचाएंगे। धन हानि को रोकेंगे, साथ ही घर में धन की आवक को भी बढ़ाएंगे।

– यदि तमाम कोशिशों के बाद भी पैसे की तंगी खत्‍म कम न हो रही हो तो घर का मुखिया रोजाना सफेद चंदन का तिलक लगाए और घर के किचन में ही भोजन करें। इससे धन आने के नए रास्‍ते बनेंगे।

दूध के इन उपायों से हो सकती हैं बिजनेस में तरक्की Achuk Upay 2022

पैसों से जुड़ी है परेशानियां तो करें इन 3 में से कोई 1 उपाय Lal kitab ke upay

Astro Tips
Astro Tips

– धन प्राप्ति के लिए धन की देवी मां लक्ष्‍मी की कृपा होनी जरूरी है। इसके लिए अमावस्या की रात को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाएं। साथ ही इसमें रूई की बाती की जगह लाल सूती धागे या कलावा का उपयोग करें। साथ ही घी में केसर के रेसे डाल दें। ऐसा दीपक जलाने से घर में धन की आवक बढ़ेगी।

– धन की देवी मां लक्ष्‍मी को दक्षिणावर्ती शंख बेहद प्रिय है। इसे साक्षात मां लक्ष्मी का स्वरूप ही माना जाता है। यदि घर के खर्चे बेतरह बढ़ रहे हों और उन पर लगाम लगा पाना संभव न हो पा रहा हो तो गुरुवार को दक्षिणावर्ती शंख में दूध भरकर उससे भगवान विष्णु का अभिषेक करें। इससे बेवजह के खर्चों से राहत मिलेगी। साथ ही धन आने के रास्‍ते बनेंगे।

लॉफिंग बुद्धा की इस मूर्ति से होता है धन लाभ Feng shui tips

इन लोगों को होगा अचानक धन लाभ, जानें अपने बारे में Numerology

Astro Tips
Astro Tips

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।