Astro Tips

बॉस की डांट से बचने के प्रभावी उपाय, दिलाते हैं तरक्‍की! Astro Tips

Astro Tips: अप्रैल का महीना (Astro Tips) एप्रेजल का महीना होता है। साल भर की गई मेहनत का फल प्रमोशन और इंक्रीमेंट (Astro Tips) के रूप में मिलता है। लेकिन कई बार कड़ी मेहनत का भी जब उसी अनुपात में फल नहीं मिल पाता है तो निराश होना लाजिमी है। इसके पीछे कुछ ग्रहों का अशुभ फल देना भी एक कारण हो सकता है। आज हम उन ग्रहों के बारे में जानते हैं, जिनका सीधा संबंध हमारी तरक्‍की से होता है। साथ ही इन ग्रहों को मजबूत करने के उपाय भी जानते हैं। साथ ही यह आपको बॉस का फेवरेट भी बनाते हैं और उनकी डांट से भी बचाते हैं।

Astro Tips for Progress in Career

Astro Tips
Astro Tips

ये 3 ग्रह हैं अहम
तेजी से तरक्‍की पाने के लिए और बॉस से अच्‍छे रिश्‍ते बनाने के लिए 3 ग्रहों का शुभ होना जरूरी है। ये ग्रह हैं सूर्य और राहु-केतु। सूर्य, गुरु और पिता का कारक है। बॉस भी एक गुरु की ही भूमिका में होता है। यदि आपका सूर्य मजबूत होगा तो आपकी बॉस से अच्‍छी जमेगी। साथ ही आपको उससे बहुत कुछ सीखने और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। वहीं राहु और केतु ऐसे ग्रह हैं जो अशुभ हों तो बॉस से आपके रिश्ते बिगाड़ते हैं, इसलिए इनका अच्‍छा होना जरूरी है।

चंद्र ग्रह शांति के उपाय, सभी कष्टों से मिल सकती है मुक्ति Moon Planet

कब है अक्षय तृतीया, जाने शुभ मुहूर्त, महत्व और कथा Akshaya Tritiya 2022

Astro Tips
Astro Tips

सूर्य मजबूत करने के उपाय – इसके लिए रविवार को सूर्य देव को जल चढ़ाएं। बुजुर्गों का सम्‍मान करें। आदित्‍य हृदय स्‍त्रोत का पाठ करें।

राहु-केतु मजबूत करने के उपाय – सबसे पहले तो नशे से दूरी बनाएं। किसी भी तरह का नशा करना या जुआ-सट्टा खेलना राहु-केतु को निर्बल करता है। ये स्थिति जिंदगी तबाह करने के लिए काफी है। राहु-केतु को मजबूत करने के लिए अच्‍छे कर्म करें। लोगों की मदद करें। कुत्‍ते की सेवा करें और रोटी खिलाएं।

चमत्‍कारिक हैं ये टोटके, 24 घंटे में दिखाते हैं असर! जानेंगे तो जरूर करेंगे 

इन 12 वस्तुओं में कोई एक रखे अपने पास, बनेंगे सभी बिगडे काम Astro Tips

Astro Tips
Astro Tips

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।