Astro Tips

यदि बनना चाहते हैं अमीर, तो गर्मी में इन वस्तुओं का दान Astro Tips

Astro Tips to become rich: हिंदू धर्म में (Astro Tips) दान का बहुत महत्‍व है। दान देने के काम को सबसे पुण्‍य का काम (Astro Tips) बताया गया है। यहां तक कि हर तीज-त्‍योहार और खास मौकों पर दिए जाने वाले दान को लेकर नियम भी बताए गए हैं कि किस समय पर किन चीजों का दान करना चाहिए। इसके अलावा अलग-अलग मौसम में भी दान की जाने वाली चीजों को लेकर भी मार्गदर्शन दिया गया है। सूरज के मेष राशि में प्रवेश करते ही धूप तेज होने लगी है।

Astro Tips to become rich

Astro Tips
Astro Tips

भगवान श्रीकृष्ण ने बताए थे वास्तु के ये नियम, बढ़ता है धन Vastu Shastra

पूजा के लिए तिल के तेल या घी का दीपक, कौन सा सही? Diya in Worship

आइए जानते हैं कि गर्मी के मौसम में किन चीजों का दान करने सबसे ज्‍यादा पुण्‍यदायी होता है। मान्‍यता है कि इस समय में गरीबों को ये चीजें दान करने का लाभ अगले जन्‍म में भी मिलता है।

गर्मी में करें इन चीजों का दान

गुड़:
गर्मी के मौसम में गुड़ का दान करना बहुत लाभ देता है। ज्‍योतिष के अनुसार गुड़ का दान कुंडली में सूर्य को मजबूत करता है। इससे व्‍यक्ति का आत्‍मविश्‍वास बढ़ता है, मान-सम्‍मान और सफलता मिलती है। वह खूब तरक्‍की करता है।

Astro Tips
Astro Tips

भगवान श्रीकृष्ण ने बताए थे वास्तु के ये नियम, बढ़ता है धन Vastu Shastra

हर किसी को जरूर आते हैं ये सपने, जानें शुभ-अशुभ मतलब! Dream astrology

सत्तू:
सत्तू का संबंध गुरु और सूर्य 2 ग्रहों से होता है। गुरु धन और भाग्‍य में वृद्धि करता है। वहीं सूर्य सफलता-सम्‍मान-सेहत और आत्‍मविश्‍वास देता है। इन दोनों ग्रहों की कृपा व्‍यक्ति को सफल और खुशहाल जीवन देती है। इतना ही नहीं धर्म-शास्‍त्रों के मुताबिक गर्मी में सत्तू का दान करने से व्‍यक्ति को परलोक में अन्न की कमी नहीं होती है।

जल से भरे घड़े:
गर्मी के दिनों में पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्‍य का काम माना गया है। इसलिए लोग इस मौसम में प्‍याऊ लगवाते हैं। शरबत पिलाते हैं। इस मौसम में यदि पानी से भरे 2 घड़े दान में दिए जाएं तो बहुत लाभ होता है। इसमें एक घड़ा अपने पूर्वजों और दूसरा भगवान विष्‍ण के नाम से दान करें। बेहतर होगा कि घड़ों में थोड़ा गुड़ या चीनी भी डाल दें।

आम:
धर्म-शास्‍त्रों में मौसमी फलों का दान करने के लिए भी कहा गया है। गर्मी में आम का दान करना बहुत शुभ होता है। इसका संबंध भी सूर्य से है और आम का दान करने से सूर्य देव की कृपा से हर काम में सफलता मिलती है।

Astro Tips
Astro Tips

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।