Astro Tips

हमेशा रुपयों से भरा रहेगा पर्स तो राशि अनुसार रंग! आजमा लें Astro Tips

Astro Tips for Wallet: वास्तु शास्‍त्र (Astro Tips) में घर के हर हिस्‍सों की दिशाओं, सामान रखने की जगह के अलावा (Astro Tips) भी कई अहम बातों के बारे में बताया गया है। वास्‍तु शास्‍त्र में रंगों को बहुत महत्‍व दिया गया है। इसलिए अलग-अलग दिशाओं की दीवारों-पर्दों के रंग से लेकर रोजाना पहनने वाले कपड़ों के रंग तक के बारे में सलाह दी गईं हैं। ताकि जीवन सुख-समृद्धि से भरपूर रहे। वास्‍तु की ही तरह ज्‍योतिष में भी हर रंग को किसी न किसी ग्रह से जोड़ा गया है।

Astro Tips for Wallet

Astro Tips
Astro Tips

ठोड़ी पर इस जगह है तिल तो इन क्षेत्रों में मिलती है सफलता

भगवान शिव के पसीने से प्रकट हुए थे ये देव, जानें कैसे Mangalnath Temple

ज्‍योतिष शास्‍त्र के मुताबिक यदि व्‍यक्ति अपनी राशि के अनुसार पर्स के रंग का चुनाव करे तो उसे कभी पैसों की तंगी नहीं होती है। आइए जानते हैं किस राशि के जातक के लिए कौन-से रंग का पर्स या वॉलेट रखना फायदेमंद साबित हो सकता है।

लाल पर्स
मेष, सिंह और धनु राशि वाले जातकों के लिए लाल या नारंगी रंग का पर्स रखना फायदेमंद साबित होगा।

भूरे रंग का पर्स
वृषभ, कन्या और मकर राशि के जातकों के लिए भूरे रंग का पर्स या मटमैले रंग का पर्स रखने से लाभ होगा।

Astro Tips
Astro Tips

9-10 अप्रैल को करें ये उपाय, देवी मां दूर करेगी हर परेशानी Navratri Ke Upay 2022

नवरात्रि में किस्मत चमकाते हैं लाल किताब के ये अचूक उपाय Navratri 2022

सफेद रंग का पर्स
मिथुन, तुला और कुंभ राशि के जातकों के लिए सफेद या नीले रंग का पर्स रखने से आय बढ़ेगी। साथ ही वे मानसिक शांति भी महसूस करेंगे।

हरे रंग का पर्स
कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के लिए हरे या सफेद रंग का पर्स रखना बहुत लाभ देगा।

पर्स में रखें ये खास चीज
यदि आप अपने पर्स को रुपयों से भरा रखने के अलावा अपनी धन संबंधी मनोकामना भी पूरी करना चाहते हैं तो लाल रंग के कागज पर अपनी मनोकामना लिखें। इसके बाद उस कागज को रेशमी धागे से बांधकर अपने पर्स में रख लें। साथ ही अपनी सोच को ज्‍यादा से ज्‍यादा सकारात्‍मक रखें। ऐसा करने से कुछ ही समय में आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है।

Astro Tips
Astro Tips

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।