Astro Remedies

1 रुपये के ये आसान उपाय करते ही बरसेगा पैसा Astro Remedies

Astro Remedies for Money : धन कमाने की (Astro Remedies) सारी मेहनत बेकार जा रही हों, बार-बार धन हानि हो (Astro Remedies) रही हो तो ऐसी स्थितियों से बचने के उपाय जरूर कर लें। धन हानि, पैसों की तंगी के पीछे ग्रह दोष या वास्‍तु दोष भी जिम्‍मेदार हो सकते हैं। जीवन में लगातार ऐसे नुकसानों का होना व्‍यक्ति को तोड़ कर रख देता है। लिहाजा इनसे बचने के लिए कुछ उपाय भी कर लेने चाहिए. आज हम कुछ ऐसे ज्‍योतिषीय उपायों के बारे में जानते हैं, जो बेहद आसान हैं और एक रुपये के सिक्‍के से किए जा सकते हैं।

Astro Remedies for Money

Astro Remedies
Astro Remedies

1 रुपये का सिक्‍का दिलाएगा अपार धन

– यदि आर्थिक तंगी कम होने का नाम नहीं ले रही है तो शुक्रवार के दिन एक आसान उपाय कर लें। इसके लिए अपने घर के मंदिर में एक चौकी पर कलश में पानी भरकर रखें। फिर कलश पर केसर से स्वास्तिक बनाएं और कलश के पानी में 1 रुपए का सिक्का डाल दें। कलश की पूजा करें।

– यदि जिंदगी कई तरह की परेशानियों से घिर गई हो तो मुट्ठी में कच्‍चे चावल और 1 रुपये का सिक्‍का रखें। फिर मंदिर में भगवान से अपनी परेशानियां दूर करने की प्रार्थना करें और सिक्‍के समेत उन चावलों को मंदिर के किसी कोने में रख आएं। कुछ ही दिन में राहत मिल जाएगी।

इन राशि के लड़कों के साथ हर लड़की चाहती है शादी करना Zodiac Sign

बेहद बुद्धिमान-चुस्‍त होते हैं मिथुन लग्‍न के बच्‍चे Gemini Child

Astro Remedies
Astro Remedies

– गरीबी से जूझ़ रहे हों, आय घटती जा रही हो तो रोज शाम को घर के मुख्‍य दरवाजे पर चौमुखी दीपक जलाएं। हो सके तो घी का दीपक जलाएं। साथ ही दीपक में एक का सिक्‍का डाल दें। इससे घर की नकारात्‍मक ऊर्जा खत्‍म होगी और मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होकर समृद्धि देंगी।

– यदि जीवन में अवसरों की कमी हो गई हो तो अपनी जेब में हमेशा 1 रुपये का सिक्‍का और मोर पंख रखें इससे नए मौके मिलने लगेंगे।

कर्म पर विश्वास रखते हैं इस तारीख को जन्मे लोग Ank Jyotish

अब इन राशि वालों की सोई किस्मत जागेगी Venus Transit

Astro Remedies
Astro Remedies

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।