Aquarium Tips
राशिफल वास्तु टिप्स

घर में कहां रखें एक्वेरियम, कि हो पैसों की बरसात Aquarium Tips

Aquarium Tips : वास्तु शास्त्र में एक्वेरियम का विशेष महत्व है। यह घर की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ खुशहाली भी लाता है। दरअसल एक्वेरियम के भीतर बहने वाले पानी की आवाज से घर में सकारात्क ऊर्जा का प्रवाह होता है। साथ ही घर में धन-संपत्ति भी बढ़ती है। आइए जानते हैं एक्वेरियम से संबंधित वास्तु टिप्स।

Aquarium Tips

Aquarium Tips
Aquarium Tips

रुपये गिनते वक्त ये गलती करने से रुठ जाती है लक्ष्मी Note Counting 

सूर्य, मंगल और शुक्र मिलकर बदलेंगे इन राशियों की तकदीर Planets Transit

दक्षिण-पूर्व में एक्वेरियम
वास्तु शास्त्र के अनुसार एक्वेरियम रखने के लिए दक्षिण-पूर्व की दिशा शुभ मानी जाती है। घर की इस दिशा में एक्वेरियम रखने से संपन्नता आती है। इसके अलावा धन में भी वृद्धि होती है।

पूरब और उत्तर में एक्वेरियम
एक्वेरियम को घर के पूरब और उत्तर के कोने में रखने से करियर में तरक्की होती है। साथ जिंदगी में खुशहाली के साथ-साथ परिवार में शांति का माहौल कायम रहता है।

पहली मुलाकात में ही सामने वाले का दिल जीत लेते हैं ये राशि वाले zodiac sign

नाक की बनावट से जानिए किसी का भी नेचर, भविष्य nose texture

एक्वेरियम में कितनी मछलियां होनी चाहिए
फेंगशुई टिप्स के मुताबिक एक्वेरियम में एक काली रंग की मछली और 8-9 नारंगी मछलियां होनी चाहिए। इसके अलावा एक्वेरियम में एक गोल्ड फिश होना शुभ माना गया है।

घर में आती है खुशहाली
फेंगशुई टिप्स के अनुसार एक्वेरियम में 8 लाल और एक काली मछली रखने से घर में खुशहाली, ऊर्जा और सौभाग्य का प्रवाह बढ़ता है।

Aquarium Tips
Aquarium Tips

कहां नहीं रखें एक्वेरियम
वास्तु शास्त्र के अनुसार एक्वेरियम को बेडरूम या किचन में नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा घर के बीच में भी एक्वेरियम नहीं रखना चाहिए।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in