Angarak Yoga : ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक (Angarak Yoga) मंगल का राशि परिवर्तन होने वाला है। शनिवार 26 फरवरी (Angarak Yoga) को मंगल का गोचर होगा। इस दिन मंगल ग्रह दोपहर 2 बजकर 46 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेगा। मकर मंगल की उच्च राशि मानी गई है। मंगल जब शुभ ग्रहों से संयोग करता है तो शुभ और लाभकारी योग बनता है। वहीं जब मंगल का किसी अशुभ या पाप ग्रह के साथ युति होती है तो खतरनाक योग का निर्माण होता है। दरअसल 26 फरवरी को खतरनाक योग का निर्माण हो रहा है। आइए जानते हैं इस बारे में।
Angarak Yoga : इस राशि में बनेगा अंगारक योग
पाना चाहते हैं बेशुमार धन-मनचाही नौकरी? महाशिवरात्रि पर करें ये उपाय
साईं बाबा की पूजा के पांच बड़े उपाय, खुशियों से भर जाती है झोली Sai Baba
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब मंगल का पाप ग्रह राहु या केतु साथ युति होती है तो अंगारक योग का निर्माण होता है। इस योग को बहुत खतरनाक माना जाता है। पाप ग्रह राहु इस वक्त वृषभ राशि में गोचर कर रहा है। जबकि केतु वृश्चिक राशि में गोचर अवस्था में है। साथ ही राहु की दृष्टि मकर राशि पर भी है और इसी राशि में मंगल का गोचर होने वाला है।
Astrology : जानिए केतु की छाया कैसा मिलता है फल, शुभ या अशुभ
अंगरक योग का प्रभाव
ज्योतिष के मुताबिक अंगारक योग के कारण व्यक्ति के स्वभाव में उग्रता आ जाती है। साथ ही गुस्सा बढ़ने लगता है। इंसान बात-बात पर क्रोधित हो जाता है। इसका अलावा कभी-कभी हिंसा करने के लिए भी आतुर हो जाता है। दरअसल मंगल को क्रूर ग्रह की श्रेणी में रखा गया है। ऐसे में जब इसका राहु के साथ युति होती है तो इंसान क्रोध में गलत फैसला लेने लगता है। अंगारक योग के दौरान आग और वाहन के इस्तेमाल में पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। साथ ही वाद-विवाद से दूर रहना चाहिए। इसके अलावा परिवार में बड़े भाइयों को नाराज नहीं करना चाहिए।
किस समय देखा गया सपना होता है सच ? Dream Astrology
अंगारक योग से बचने के उपाय
– वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए।
– अंगारक योग के दौरान गलत संगति से दूर रहना चाहिए।
– भगवान शिव और बजरंगबली की उपासना करनी चाहिए। साथ ही मन को शांत रखने की कोशिश करनी चाहिए।
– नकारात्मक विचार रखने वालों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
– परिवार के सदस्यों के साथ विनम्रता से पेश आना चाहिए।
– किसी भी प्रकार की नशीली वस्तुओं के सेवन से दूर रहना चाहिए।
– अंगारक योग के दौरान ‘ओम् अं अंगारकाय नमः’ इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।