Akshaya Tritiya 2022 Shubh Muhurat: अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का पर्व इस साल 3 मई 2022, मंगलवार को (Akshaya Tritiya) मनाया जाएगा। वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को यह त्योहार मनाया जाता है। इस दिन शादी, शुभ काम, खरीदारी करने के लिए अबूझ मुहूर्त होता है।
इस दिन किए गए शुभ काम जीवन में सुख-समृद्धि लाते हैं और खूब लाभ देते हैं। इसलिए नए काम शुरू करने के लिए अक्षय तृतीया को बहुत खास माना गया है। इसके साथ ही अक्षय तृतीया पर कुछ काम करने की मनाही भी की गई है।
Akshaya Tritiya 2022
अक्षय तृतीया के दिन न करें ये काम
अक्षय तृतीया को बहुत शुभ दिन माना गया है इसलिए इस दिन ऐसे कोई काम नहीं करने चाहिए, जो अशुभ माने गए हैं।
बुध की वजह से इन 3 राशि वालों को धनलाभ के प्रबल योग Budh Planet
ज्योतिष शास्त्र में छिपा है वजन घटाने का तरीका, जानें कैसे Weight Loss Tips
– अक्षय तृतीया के दिन खाली हाथ घर न आएं। कुछ न कुछ खरीदी अवश्य करें। यदि सोना-चांदी नहीं खरीद सकें तो निराश होने की जरूरत नहीं है। इस दिन जौ, मिट्टी के बर्तन, पीतल आदि भी खरीद सकते हैं। इनकी खरीदी भी बहुत शुभ मानी गई है।
– अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। पूजा में भगवान विष्णु को तुलसी अर्पित करें लेकिन ध्यान रखें कि तुलसी को ना तो नाखूनों से तोड़ें और ना ही बिना नहाए छुएं। तुलसी को हमेशा उंगली के पोरों से तोड़ना चाहिए।
– अक्षय तृतीया के दिन कभी भी मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की अलग-अलग पूजा करने की गलती न करें। हमेशा उनकी एक साथ पूजा करें। वरना इनकी नाराजगी जिंदगी को तबाह कर सकती है।
– अक्षय तृतीया के दिन घर के किसी भी हिस्से में अंधेरा न रहने दें और ना ही गंदगी रहने दें। इस दिन घर को साफ करके हर जगह रोशनी करें। तुलसी के समक्ष दीपक जरूर लगाएं। इसके अलावा शाम को मुख्य द्वार पर घी का दीपक भी जलाएं।
विवाह के लिए शुभ हैं ये 15 दिन, जानें गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त Wedding Muhurat
ऐसे लोग बनते हैं धाकड़ लीडर! इन कामों में होते हैं सफल Palmistry
– अक्षय तृतीया के दिन तामसिक भोजन न करें, ब्रह्मचर्य का पालन करें। ना ही किसी के लिए मन में बुरे विचार लाएं।
– इस दिन दान अवश्य करें। खासतौर पर कोई गरीब व्यक्ति कुछ मांगे तो उसे खाली हाथ ना जाने दें। उसे, भोजन, कपड़े, पैसे कुछ भी दान जरूर करें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।