Akshaya Tritiya 2022 : बैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के नाम से प्रसिद्ध है। (Akshaya Tritiya) इस साल अक्षय तृतीया 03 मई दिन मंगलवार को मनाई जाएगी। इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है, इस दिन आप कोई भी शुभ काम बिना मुहूर्त देखे कर सकते हैं। इस साल अक्षय तृतीया मंगल रोहिणी नक्षत्र के शोभन योग में है, जो तैतिल करण और वृष राशि के चंद्रमा के साथ आ रही है।
Akshaya Tritiya 2022
इस अवसर पर मंगलवार दिन और रोहिणी नक्षत्र के कारण मंगल रोहिणी योग बन रहा है। इस दिन शोभन योग अक्षय तृतीया को शुभ बना रहा है, वहीं 50 साल बाद ग्रहों के विशेष योग से अद्भुत संयोग भी बन रहा है। 30 वर्ष बाद अक्षय तृतीया पर बनने वाला शुभ योग भी इस दिन का महत्व और भी बढ़ा रहा है।
अनसुलझी शादी के लिए शुभ है अक्षय तृतीया, जाने महत्व Akshaya Tritiya 2022
रोमांटिक होते हैं इन जन्मतिथि वाले लड़के, पार्टनर को रखते हैं खुश Numerology
अक्षय तृतीया पर 3 राजयोग
1. अक्षय तृतीया के दिन शुक्र के अपनी उच्च राशि में होने से मालव्य राजयोग, गुरु के मीन राशि में होने से हंस राजयोग और शनि के अपने घर में विद्यमान होने से शश राजयोग बन रहा है, वहीं इस दिन सूर्य और चंद्रमा अपनी उच्च राशि में स्थित रहेंगे। करीब 50 साल बाद ऐसा संयोग बना है कि दो ग्रह उच्च राशि में और दो प्रमुख ग्रह स्वराशि में स्थित रहेंगे।
2. अक्षय तृतीया पर इन ग्रहों के योग से बने अद्भुत संयोग में दान करना बहुत ही पुण्यकारी होगा।
3. इस दिन चार ग्रहों का अनुकूल स्थिति में होना अक्षय तृतीया को और भी विशेष बनाता है। इस दिन कोई भी शुभ कार्य करना उत्तम फल प्रदान करने वाला होगा। इस दिन शुभ कार्य के लिए मुहुर्त देखने की जरूरत नहीं है।
अक्षय तृतीया का महत्व
1. अक्षय तृतीया के अवसर पर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बद्रीनारायण के कपाट खुलते हैं और वहां पूजा अर्चना शुरु होती है।
2. अक्षय तृतीया के दिन ही वृंदावन के श्री बांके बिहारी जी मंदिर में श्री विग्रह के चरण दर्शन कर सकते हैं। सालभर में केवल यह एक अवसर होता है, जिस दिन आप ऐसा दर्शन कर सकते हैं।
राजा जैसा सुख और सम्मान दिलाता है यह योग Gajakesari Yog
कब है शनि अमावस्या, शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि, उपाय Shani Amavasya 2022
3. अक्षय तृतीया को परशुराम जयंती मनाई जाती है। भगवान विष्णु ने वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को परशुराम अवतार धारण किया था।
4. अक्षय तृतीया अत्यंत ही शुभ मानी जाती है, इसलिए इस दिन विवाह, सगाई करने के अलावा भवन, वाहन, वस्त्र, आभूषण आदि की खरीदारी भी करना शुभ होता है।
5. अक्षय तृतीया पर दान से सुख-संपत्ति में वृद्धि होती है और पुण्य लाभ भी होता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।