हरिद्वार। ज्योतिष विद्या के अनुसार किसी भी व्यक्ति के भूतकाल, वर्तमान काल और भविष्य की जानकारी प्राप्त करने के जन्म कुंडली या हस्तरेखा का विश्लेषण किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके हस्ताक्षर भी आपका भविष्य बना सकते हैं। यही नहीं आपके हस्ताक्षर आपका भविष्य बिगाड़ भी सकते हैं।
आज हम इस आर्टिकल में इसी मुद्दे पर बात करेंगे, कि कैसे आप अपने हस्ताक्षर से अपना भविष्य संवार सकते हैं। दरअसल 6 व 7 फरवरी को मुझे हरिद्वार में आयोजित एक इवेंट की कवरेज करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह इवेंट ज्योतिष को लेकर था। इस इवेंट में ज्योतिष की तमाम विद्वाओं से जुड़े देशभर के विद्वान ज्योतिषाचार्य उपस्थित हुए थे।
मेरी मुलाकात जयपुर निवासी हस्ताक्षर विशेषज्ञ संदीप भार्गव से हुई। संदीप भार्गव जी ने मेरे हस्ताक्षर देखने के बाद मेरे बारे में जो जानकारी प्रदान की, वह काफी हद तक सत्य थी। संदीप जी बताते हैं कि मनुष्य के हस्ताक्षर उसके भविष्य को संवारने में उसी प्रकार की भूमिका अदा करते हैं, जिस प्रकार मानव के स्वस्थ शरीर के लिए हृदय गति और निरंतर सांस लेना होता है।
हस्ताक्षर विशेषज्ञ संदीप भार्गव बताते हैं कि हस्ताक्षर ऐसी ताकत है, जिसके बल पर हमारे घर परिवार में खुशहाली आ सकती है। अगर आपके हस्ताक्षर सही नहीं है तो आपके घर की सुख समृद्धि में रुकावट आ सकती है, स्वास्थ्य खराब रह सकता है और यहां तक कि आपका कैरियर भी लड़खड़ा सकता है।
नि:शुल्क ज्योतिषीय परामर्श के लिए कृपया यहां क्लीक करें
सिग्नेचर एक्सपर्ट संदीप भार्गव ने हमारे पाठकों के लिए यहां पर कुछ टिप्स दिए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने सिग्नेचर को सुंदर बनाने के साथ ही अपना भविष्य भी सुंदर बना सकते हैं।
हस्ताक्षर से कैसे संवारे अपना भविष्य
— आपके हस्ताक्षर की लिखावट साफ और सुंदर होनी चाहिए।
— हस्ताक्षर करते वक्त कभी जल्दबाजी न करें और सुस्पष्ट हस्ताक्षर ही करें।
— अपने हस्ताक्षर करने के बाद कभी भी अपने हस्ताक्षर के किसी भी अक्षर को काटे नहीं।
— हस्ताक्षर करते समय शब्दों का तालमेल सही तरह से बनाए।
बीमारियों से निपटने के लिए रावण संहिता में बताए गए हैं ये सरल उपाय
— कैपिटल लैटर में सिग्नेचर करना सही माना जाता है, इसलिए जहां तक हो सके इससे बचें।
— अगर आपके हस्ताक्षर में कोई ऐसा अक्षर आता है, जिसके ऊपर बिंदी आती हो तो उस बिंदी को आगे पीछे करके नहीं लगाना चाहिए।
रिपोर्ट— महेश कुमार शिवा