चमत्कारी उपाय

भाग्य को चमकाने के लिए आप कर सकते हैं ये सरल उपाय

नई दिल्ली। अगर आपको लगता है क‍ि आपका भाग्‍य ही रूठ गया है इसल‍िए आपके सारे काम ब‍िगड़ रहे हैं। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है बल्कि यहां बताए गये उपायों को एक बार आजमाकर देख‍िए। ज्‍योत‍िषशास्‍त्र की मानें तो इन उपायों से भाग्‍य भी अपनी करवट बदल देता है। तो आइए इन उपायों के बारे में जानते हैं…

यह उपाय न‍ियम‍ित करेंगे तो म‍िलेगा भाग्‍य का साथ
ज्‍योत‍िषशास्त्र की मानें तो कभी भी अपनी सफलताओं पर गर्व नहीं करना चाह‍िए। बल्कि प्रत्येक उपलब्धि को ईश्वर की कृपा का प्रसाद मानकर सहज भाव से ग्रहण करना चाह‍िए। इसके अलावा न‍ियम‍ित रूप से दीन-दुखियों की सहायता करनी चाह‍िए। भूखे व्‍यक्तियों को भोजन कराना चाह‍िए।

अपनी समस्या के समाधान के लिए ज्योतिष से फ्री में बात करें। यहां क्लीक करें।

यह उपाय भी है बहुत लाभकारी
ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार जब भी सुबह उठें तो सबसे पहले दोनों हाथों की हथेलियों को कुछ क्षण देखकर चेहरे पर तीन-चार बार फेरें और ईश्वर को नमस्कार करें। इसका कारण है कि हथेली के अग्र भाग में मां लक्ष्मी, मध्य भाग में मां सरस्वती व मूल भाग (मणि बंध) में भगवान विष्णु का स्थान होता है। नित्य यह कर्म करने से जातक का भाग्य चमक उठता है।

यूपी के इस ज्योतिषाचार्य ने खोज निकाली संतान प्राप्ति की दवा

ताजे फूलों से करें देवी-देवताओं का श्रृंगार
ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार घर के मंद‍िर में स्थापित देवी-देवताओं का रोज ताजे फूलों से श्रृंगार करना चाहिए। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से घर में स्थापित देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और साधक का भाग्य चमका देते हैं। इसके अलावा प्रतिदिन चींटियों को शक्कर मिला हुआ आटा खिलाएं। कहते हैं क‍ि ऐसा करने से जातक के पाप कर्मों का क्षय हो जाता है और ईश्‍वर की कृपा से जातकों की सोई क‍िस्‍मत भी जग जाती है।

प्रत्येक राशि के लिए है एक लक्ष्मी मंत्र, इसका नित्य जाप बनाएगा धनवान

इससे भी चमक उठता है भाग्‍य
ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार किसी भी तालाब, झील या नदी में मछलियों को नित्य जाकर आटे की गोलियां खिलानी चाह‍िए। कहते हैं क‍ि भाग्‍य को चमकाने या फ‍िर रूठे भाग्‍य को मनाने के ल‍िए यह एक अचूक उपाय है। मान्‍यता है क‍ि जो भी जातक नियमित रूप से यह उपाय करता है। साथ ही कुछ ही दिनों में उसकी किस्मत चमक जाती है।

अपनी समस्या के समाधान के लिए ज्योतिष से फ्री में बात करें। यहां क्लीक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *