ज्योतिष जानकारी

ज्योतिष चर्चा 6 में हुई कई अहम भविष्यवाणियां, कैसा होगा भारत का ​भविष्य

By : Mahesh Kumar Shiva

हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार में आयोजित दो दिवसीय षष्ठम अखिल भारतीय पराविज्ञान सम्मेलन ज्योतिष चर्चा 6 में 2021 में कैसा रहेगा भारत का भविष्य समेत आमजन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विचार मंथन हुआ। इस सम्मेलन में देशभर से आए विद्वान ज्योतिषाचार्यों ने कई अहम भविष्यवाणी भी की। इस दौरान देश के भविष्य को कैसा सुधारा और संवारा जाए, इसके उपायों पर भी ज्योतिषाचार्यों ने अपने अपने विचार प्रकट किए।

निशुल्क ज्योतिष परामर्श प्राप्त करने के लिए यहां क्लीक करें।

पंजाब के फिरोजपुर निवासी ज्योतिषाचार्य धर्मेंद्र बंसल पटवारी जी और उनकी टीम की ओर से हरिद्वार के भूपतवाला स्थित गंगा स्वरुप आश्रम में 6 और 7 फरवरी को आयोजित इस सम्मेलन की शुरुआत हवन पूजन से हुआ। इसके बाद दीप प्रज्जवलन कर सम्मेलन में ज्योतिषीय चर्चा प्रारंभ हुई। तीन सत्रों में आयोजित ज्योतिष चर्चा में 2021 में भारत का भविष्य कैसा रहेगा। इस पर चर्चा करते हुए धर्मेंद्र बंसल पटवारी जी ने कहा कि वर्ष 2021 भी वर्ष 2020 की भांति ही रहने वाला है। इस वर्ष में भी देश की जनता, सरकारों, नौकरशाहों और सत्ता से जुड़े लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।


सहारनपुर यूपी से सम्मेलन में पहुंचे प्रांत परिषद सदस्य भाजपा मुकेश चौधरी को अंग वस्त्र पहना कर आयोजक धर्मेंद्र बंसल और सह आयोजक सागर जी महाराज ने सम्मानित किया।

यहां क्लीक करें।गणेशा वॉयस के लिए लेखन कार्य कर प्रसिद्धि पाएं 

एक अन्य ज्योतिषाचार्य ने कहा कि वर्ष 2021 सरकारी नौकरी भर्ती से भरा हुआ रहेगा। बेरोजगारों को रोजगार मिलने की पूरी संभावना इस वर्ष में बनी रहेगी। सम्मेलन के दौरान देश के वर्तमान हालात पर भी मंथन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेखराज शर्मा रहे। अध्यक्षता केएस मुदगल और संचालन वास्तु विशेषज्ञ मेरठ डा. संजीव अग्रवाल ने किया। आयोजक धर्मेंद्र बंधल ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं सफल आयोजन में सभी के सहयोग पर आभार जताया। कार्यक्रम के सह आयोजक आचार्य सागर, गोपाल राजू, मोहित बंसल, मुकेश बंसल के अलावा आशा त्यागी, राजेश वशिष्ठ, गुलशन बजाज, अरमान शर्मा, महेश शिवा आदि उपस्थित रहे।

लक्ष्य फाउंडेशन किया महिलाओं को सम्मानित
दिल्ली की लक्ष्य फाउंडेशन की ओर से फाउंडेशन की संस्थापक और ज्योतिषाचार्य सिमरन वाष्यर्णेय, चेतन शर्मा, चेतना कालरा, सुदेश शर्मा, पूनम ठाकुर, राखी शर्मा, शैल झा, पूजा भारती, बीना, रवि एवं मंजू ने सम्मेलन में आई महिला ज्योतिषचार्यों को मुकुटी पहना कर सम्मानित किया।

नन्हीं बालिकाओं ने दी प्रस्तुति
सम्मेलन के रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान ज्योतिषाचार्यों ने जहां भजन प्रस्तुत किए, वहीं कुछ ज्योतिचार्यों ने अन्य गीतों के माध्यम से अपनी अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान नन्हीं बालिका पुनिता ने श्रीराम स्तुति और गाजियाबाद की अराध्या ने कविता सुनाकर सभी का मन मोह लिया।

श्री गंगा सभा ने किया सम्मानित
कार्यक्रम के दूसरे दिन श्री गंगा सभा हरिद्वार की ओर से सम्मेलन में आए सभी ज्योतिषाचार्यों को सम्मानित किया गया।

सोवियर इंडिया की ओर से हुए ज्योतिष सम्मानित
दिल्ली की आर्गेनिक प्रॉडक्ट कंपनी सोवियर इंडिया प्रा. लि. की ओर से सीएमडी डा. प्रवण कुमार शास्त्री तथा एमएमडी शीतल प्रणव शास्त्री की ओर से सम्मेलन में आए उन दस लोगों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से सम्मेलन में अपना सहयोग दिया।

फोटो में देखिए ज्योतिष सम्मेलन की झलकियां। कृपया यहां क्लीक करें।

अमित टी का हुआ प्रमोशन
कार्यक्रम के दौरान आयोजक श्री धर्मेंद्र बंसल पटवारी जी और सह आयोजक आचार्य सागर जी द्वारा गाजियाबाद में निर्मित अमित टी और अन्य ब्रांडों का प्रमोशन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *